Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हरेला पर्व : कांग्रेसजनों ने वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण बचाने का संदेश दिया

हरेला पर्व के अवसर पर प्रगति विहार ऋषिकेश रेंज कार्यालय में कांग्रेसजनों ने आज वृक्षारोपण की शुरुवात करते हुए पर्यावरण बचाने का संदेश दिया

कांग्रेसजनों ने वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण बचाने का संदेश दिया कांग्रेसजनों ने वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण बचाने का संदेश दिया
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 16-07-2023


 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि वृक्ष सभी के जीवन के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है जिस प्रकार कोरोना काल में लोगों को प्राण वायु की कमी से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा लोग कृत्रिम प्राण वायु के लिए लोग तड़प रहे थे हम सब के जीवन में ये दिन फिर न आए इसलिए हमे अपने घर में या बाहर अवश्य दो दो पेड़ जरुर लगाने चाहिये।
 
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि हम हर वर्ष  हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुवात करते हैं और ज्यादा से ज्यादा नए वृक्ष लगाने का प्रयास करते हैं,  हमे सबको जहां जगह मिले अवश्य बृक्ष  लगाने चाहिये, हमें अपने व अपने परिवार जनों के जन्मदिन पर भी एक बृक्ष लगाना चाहिये ताकि पर्यावरण का बचाव हो सके ।                                   .             
कार्यक्रम में अरविंद जैन, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद शकुंतला शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, वीट अधिकारी राणा, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोजनी थपलियाल, संजय शर्मा, गौरव, हरि राम वर्मा, प्रवीण गर्ग, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मनीष जाटव, आशा सिंह, ओम सिंह पंवार, गौरव अग्रवाल, श्रीमती जोशी, विक्रम भंडारी आदि उपस्थित थे ।

Published: 16-07-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें