Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सुखबीर सिंहल की 109वी जयंती : प्रदर्शनी और कला प्रतियोगिता आयोजित

 प्रदर्शनी और कला प्रतियोगिता आयोजित प्रदर्शनी और कला प्रतियोगिता आयोजित
Author - बबिता बसाक
बबिता बसाक

लखनऊ , 15-07-2023


गत 14 जुलाई राजधानी स्थित हजरत गंज मेट्रो स्टेशन परिसर में prof सुखबीर सिंहल निर्मित वाश कला पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ दिनेश शर्मा ,(भूतपूर्व उप  मुख्य मंत्री यूपी) ने किया ।

लखनऊ के लोकप्रिय कलाकार प्रो. सिंघल ने अपनी पेंटिंग में भारतीय कला, संस्कृति, धर्म और परंपरा को ना केवल चित्रित किया अपितु उससे बहुत कुछ सीखने और जानने की प्रेरणा भी दी । प्रियम चंद्रा ने बताया यह प्रदर्शनी नाना जी के 109वी जन्म दिवस के उपलक्ष्य मैं आज यहां आयोजित की गई है।

इस अवसर पर कला प्रेमियों ने नाना जी की 18 पेंटिंग का अवलोकन किया, साथ ही कला प्रतियोगिता और कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसमे बच्चों ने बड़े ही उत्साह से अपने अपने भावों को पेंसिल और रंग से पेपर में उकेरा, विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया

प्रो सिंघल एक महान कला शिक्षक, प्राचार्य और गुरु थे जिन्होने आजीवन कला के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, आज हम सभी उन्हें याद कर रहे हैं, और आने वाले समय में भी वे सदैय याद किए जायेंगे

कला भारतीय ट्रस्ट, सुखवीर सिंघल क्रिएशन और लखनऊ मेट्रो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की राजधानी वासियों और कला प्रेमियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की , जिसके लिए प्रो सिंघल के परिवार के सदस्यो ने सभी का आभार वयक्त किया ।


Published: 15-07-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें