माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों की पालना में इस योजना के क्रियान्वयन हेतु विशेष योग्यजनों की पहचान करने तथा उनके बारे में जानकारी एकत्र करने हेतु विचार-विमर्श के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुंनू सचिव श्रीमती दीक्षा सूद द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारिगणों के साथ मींिटग लेकर उपस्थित अधिकारिगणों को विशेष योग्यजनों के क्रियांवन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मीटिंग के दौरान सचिव श्रीमती सूद ने बताया कि विशेष योग्यजन के कल्याणार्थ निदेशालय विशेष योग्यजन स्थापित है जो विशेश योग्यजन के चिन्हीकरण, निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करता है से संपर्क किया जाए।ं विशेश योग्यजन के चिन्हीकरण के तहत 40 प्रतिशत या उससे अधिक निःशक्तताधारी को निःशक्तता प्रमाण पत्र व न्क्प्क् ब्ंतक जारी किये जाते है।
इस योजना के तहत विशेष योग्यजनों हेतु कार्यरत एनजीओं एवं पैरा लीगल वॉलियन्अर्स के माध्यम से जिले में सर्वे करवाया जाकर वहां निवासरत विशेष योग्यजन व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है।
ष्श्निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं न्क्प्क् ब्ंतकश्श् बनवाकर विशेष योग्यजन राज्य सरकार द्वारा विशेश योग्यजन कल्याणार्थ संचालित निम्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
1-पेंशन योजना
2-मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना,
3-सुखद दाम्पत्य विवाह अनुदान योजना,
4-संयुक्त सहायता, कृत्रिम अंग/उपकरण हेतु अनुदान योजना,
5-विशेश योग्यजन पालनहार योजना
6-विशेश योग्यजन अनुप्रति योजना
7-विशेश योग्यजन छात्रवृत्ति योजना।
8. Schemes of the national trust (ministry of social justice and empowerment)
1- DISHA Early intervention and school readiness scheme
2. VIKAAS Day care
3. DISHA cum VIKAAS Day care scheme
4. SAMARTH Respite Care
5. GHARAUNDA Group Home for Adults
6. SAMARTH cum GHARAUND Residential scheme
7. NIRAMAYA Health Insurance scheme
8. SAHYOGI Caregiver Training scheme
9. GYAN PRABHA Educational support
10. PRERNA Marketing Assistance
11.SAMBHAV Aids and Assistive Devices
12. BADHTE KADAM Awareness, Community Interaction and Innovative Project
सूद ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर व पिछडे वर्गो को विधिक सेवाएं प्रदान करना व उनका उत्थान करना तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की संकल्पना ष्न्याय सबके लिए को साकार करना चाहिए।