Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस : महापौर ने व्यापारियों को कपड़ें के थेले वितरित किए

बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शहर के बाजारों में व्यापारियों को कपड़ें के थेले वितरित किए है ।सब्जी मंडी में महापौर में फल एवं सब्जी विक्रेताओं को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ भी दिलाई है ।

महापौर ने व्यापारियों को कपड़ें के थेले वितरित किए
महापौर ने व्यापारियों को कपड़ें के थेले वितरित किए

 निगम के प्रशासनिक अमले व कार्यकर्ताओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के मौके पर महापौर बाजारों में उतरी और जगह जगह दुकानदारों को कपड़ें के थेले वितरित कर उनसे पलास्टिक मुक्त तीर्थ नगरी को लेकर निगम की और से चलाये जा रहे अभियान में सहयोग की अपील की।महापौर ने बताया कि इस दिन का खास उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण और प्राकृतिक पर्यावरण पर इसके हानिकारक प्रभाव को रोकना है, क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण को  सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है।

पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने व प्रदूषण से बचाने के लिए प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करना समझदारी है। इससेे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा । प्लास्टिक की थैलियां हमारे लैंडफिल में मौजूद चीजों का एक बड़ा हिस्सा बनती हैं, और हमारे जल निकास मार्गों को भी अवरुद्ध करती हैं। उन्होंने लोगों से कपड़े के थैले, जूट के थैले आदि प्रयोग करने की अपील की।
मौके पर मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट , पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट,पंकज शर्मा, मदन कोठारी, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, कांता प्रसाद भट्ट, जॉनी लांबा, अशोक अवस्थी सहित अन्य उपस्थित थे।


Published: 12-07-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल