अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ड्रग फ्री उत्तराखंड बनाने के मिशन में पुलिस ने चैकिंग आभियान के दौरान बंदा पुल वाली रोड़ से अभियुक्त कृष्णा यादव पुत्र बबन यादव नि 0 गली न0 12 शिशमझाड़ी मुनि की रेती को करीब सवा लाख रु कीमत की,15.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है । गया जिसके सम्बंध में थाना मुनि की रेती पर अ0स0- 60 /23, धारा 8/21 NDPS Act का पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त इससे पूर्व में भी ऋषिकेश से जेल जा चुका है।
अभियुक्त की पहचान कृष्णा यादव पुत्र बबन यादव नि 0 गली न0 12 शिशमझाड़ी मुनि की रेती जनपद टेहरी गढ़वाल उम्र करीब 24 वर्ष के रूप में हुई है ।
आपराधिक इतिहास
------------------------
1 मु0अ0सं0 - 02/2020, धारा 8/21 NDPS Act भादवि। थाना ऋषिकेश
2-मु0अ0सं0 - 378/2020, धारा 08/21 NDPS Act थाना ऋषिकेश
3-मु0अ0सं0 - 358/2021 धारा 379,411 Ipc थाना ऋषिकेश
4- मु0अ0सं0 - 359/2021, धारा 379/411 भादवि। थाना ऋषिकेश
5- मु0अ0सं0 - 536/2021, धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना ऋषिकेश
6-मु0अ0सं0 - 242/2022, धारा 08/21 NDPS Act थाना ऋषिकेश
7-मु0अ0सं0 - 238/2021, धारा 08/21 NDPS Act थाना प्रेमनगर
8-अ0स0- 60 /23, धारा 8/21 NDPS Act मुनि की रेती
पुलिस टीम में रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती ,ओमकान्त भूषण प्रभारी CIU ,व0उ 0नि 0 गोपाल दत्त भट्ट मुनि की रेती ,उप निरीक्षक सुनील पंत चौकी प्रभारी ढालवाला ,hc प्रवीण कुमार मुनि की रेती ,का0 महेश सिंह CIU ढालवाला शामिल थे ।