खेतड़ी मे पेड-पौधे लगाने के लिए जागरुकता अभियान
जिला सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषन में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के अनुसार तालुका विधिक सेवा समिति, खेतडी में पर्यावरण संरक्षण व बाल विवाह अपराध के संबंध में स्कूली बच्चो द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही तालुका विधिक सेवा समिति, बुहाना में भी पैनल अधिवक्ता द्वारा स्कूल में पर्यावरण संरक्षण व विधिक जागरूककता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को बताया कि पर्यावरण की पहली कड़ी मनुष्य है तथा मानव जाति को ही पर्यावरण के संतुलन बनाने की पहल करनी चाहिए। पर्यावरण को हमें अपने जीवन का संस्कार बनाना चाहिए तथा उसे बचाने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। यदि हम प्रकृति की सुनेगें तो सदा स्वस्थ रहेगें। एक स्वस्थ शरीर स्वस्थ पर्यावरण से जुड़ा है। हमें पेड़ लगाने चाहिए।
इस दौरान प्राधिकरण के पी.एल.वी. द्वारा सेठ मोती लाल लाॅ काॅलेज, झुंझुंनू में पर्यावरण संरक्षण व पेड-पोधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया