Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मानसून सत्र : विधायक डोईवाला ने आपदाओं तथा उनसे बचाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया

विधायक डोईवाला ने आपदाओं तथा उनसे बचाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया विधायक डोईवाला ने आपदाओं तथा उनसे बचाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 05-07-2023


विधायक डोईवाला की अध्यक्षता में मानसून सत्र के दौरान आने वाली आपदाओं तथा उनसे बचाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

विभागों की आपदा प्रबंधन कार्य योजना के संबंध में तथा विभागों की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई।

बता दे कि एयरपोर्ट तथा एसडीआरएफ कैंपस के जल निकासी , दूधली नहर में मलवा आना, थानौ क्षेत्र में बिजली का करंट आना, पर्वतीय क्षेत्रों में अग्रिम खाद्यान्न आपूर्ति आदि मुद्दों उठाए गए। क्षेत्रीय पार्षद भी बैठक में उपस्थित रहे है। मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे है।


Published: 05-07-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें