Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कांवड़ मेला : टिहरी पुलिस तैयार

कांवड़ मेले के लिए टिहरी पुलिस तैयार एसएसपी टिहरी ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को किया ब्रीफ, ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी चप्पे चप्पे पर नजर,25 SPO भी करेंगे पुलिस की सहायता

टिहरी पुलिस तैयार टिहरी पुलिस तैयार
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 03-07-2023


सोमवार को आगामी कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु गंगा रिजॉर्ट मुनि कि रेती में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया जिसमे एसएसपी टिहरी महोदय द्वारा कांवड़ मेले को सुगम, सुचारू व सुव्यवस्थित तरीक़े से संपन्न करने हेतु ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए-

➡️ड्यूटी करने व कावड़ियों एवं स्थानीय जनता से व्यवहार मृदु रखकर ड्यूटी करेंगे।

➡️मुनि के क्षेत्र मुनिकीरेती क्षेत्र में सभी होटल ढाबों में रेट लिस्ट को चस्पा करवाएंगे जिससे कि कोई विवाद की स्थिति ना उत्पन्न हो।

सभी कर्मचारियों को अपने नजदीकी एंबुलेंस के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे कोई भी दुर्घटना होने पर तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाए जा सके

➡️सभी उप निरीक्षकों के पास रेडियो सेट होना चाहिए जिससे कि सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से हो सके

➡️राम झूला व जानकी सेतु में लगा पुलिस बल इस बात का भी ध्यान रखेंगे कितनी भीड़ के समय कोई भी आवारा पशु पुल पर ना रहे।


Published: 03-07-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें