Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बिजली कटौती : आप का प्रदर्शन

बिजली कटौती के खिलाफ AAP ने निकाला लालटेन जुलूस | जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित सहित आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया

आप का प्रदर्शन आप का प्रदर्शन
Author
सिटीजन ब्यूरो

लखनऊ , 02-07-2023


आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह के आवाहन पर रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में बिजली कटौती के खिलाफ  लालटेन जुलूस निकाला गया. इसी क्रम में लखनऊ जिला इकाई ने  जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित  के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन चौक से हजरतगंज  तक लालटेन जुलूस निकालने के लिए इकट्ठे हुए पुलिस ने कार्यकर्ताओं को परिवर्तन चौक से आगे बढ़ने नहीं दिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोक झोंक हुई. कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती को लेकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारी संख्या में तैनात पुलिस  ने सभी को हिरासत में ले लिया और  इको गार्डन ले गए.
 
जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित  ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है.जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है. पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं.अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.
 
पार्टी की ओर से उन्होंने सरकार से मांग की प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाये जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौतें न हों, गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई है उन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये और  बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये.
 
उन्होंने कहा ये बेहद दुर्भाग्य है कि 21वी सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो रही है. बिजली आपूर्ति न होने की वजह से गर्मी के कारण लोगों की मौत हुई है ये मौत नहीं हत्या है. लोगों की मौतों पर भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान दे रहे हैं ये दुःखद है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है.
 
उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है तो उत्तर प्रदेश की जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है ? जबकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था आखिर यह वादा जुमला क्यों हो गया? जनता जानना चाहती है.
   
उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है, और मात्र 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. 23 हजार मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है.उसके बाबजूद 10- 12 घंटे की बिजली कटौती होती है. अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहद परेशान है. बिजली विभाग में वर्तमान में 1 लाख कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन मात्र 34 हजार कर्मचारी बिजली विभाग में कार्यरत हैं. 66 हजार बिजली कर्मचारियों की कमी है जिसकी वजह से विभाग ठीक से काम नहीं कर पा रहा है. ट्रांसफार्मर फूंक जा रहे है, जगह जगह तार टूट रहे है. कर्मचारियों के अभाव में  काम नहीं हो पा रहा है और लोग गर्मी में रहने को मजबूर है.
   
धरना प्रदर्शन में प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी, अवध प्रान्त प्रभारी सरबजीत सिंह मक्कड़, नीरा सक्सेना, बालगोविन्द वर्मा, फखरुल इमाम,  प्रीत पाल सिंह सलूजा, जसमीत कौर, सुभाषनी मिश्रा, जॉनी, इस्मा जहीर, इरम रिजवी, माजिद अली,शहंशाह, हसरत अली, मोनू यादव, संगीता जयसवाल, पंकज श्रीवास्तव, रेखा चतुर्वेदी, नीरज गुप्ता, अनिता जायसवाल,नोमान अहमद, अभिषेक सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
 
सोशल मीडिया पर छाया रहा आम आदमी पार्टी का #मोदीयोगीकीबत्तीगुल अभियान
 
सोशल मीडिया पर दिख रही AAP की धमक 4 घंटे में हुए 50000 से ज्यादा ट्वीट

Published: 02-07-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें