Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कूड़ा हटाने की मांग, : जोनल अधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन 

42 वी वाहिनी पीएसी, नैनी, प्रयागराज के सफाई कर्मचारियों द्वारा लेबर कॉलोनी मोहल्ले में लोगों के घरों के सामने कूड़ा फेंक कर भीषण गंदगी और दुर्गंध फैलाने के बारे में जोनल अधिकारी, नगर निगम, नैनी जोन, प्रयागराज को आज ज्ञापन दिया गया। 

जोनल अधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन 
जोनल अधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन 
 
घनी नागरिक आबादी के बीच से कूड़े के ढेर को हटाने की मांग की गई । जोनल अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है । 
जोनल अधिकारी नैनी नगर निगम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि 42 वी वाहिनी पीएसी नैनी के सफाई कर्मचारी खाकी वर्दी की आड़ में अराजकता फ़ैला रहे हैं । पिछले 2 वर्षों से लोगों के घरों के सामने निर्बाध रूप से कूड़ा फेंका जा रहा है। पूरी 42 वी वाहिनी पीएसी का सारा कूड़ा इकट्ठा करके लेबर कॉलोनी में लोगों के घरों के सामने ब्लाक संख्या 37 एवं 40 के सामने फेंक दिया जाता है । 
जरा सी बारिश होते ही कल रात में कूड़े के ढेर से भयानक दुर्गंध उठने लगी है। उसकी वजह से लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। जोनल अधिकारी नगर निगम से समस्या के निराकरण की मांग करते हुए श्रमिक कल्याण समिति के सचिव वरिष्ठ पत्रकार विनय मिश्र ने कहा कि 42 वी वाहिनी पीएसी के सफाई कर्मचारियों को लोगों के घरों के सामने कूड़ा फेंकने से रोका जाए और यहां जो कई ट्रक कूड़ा इकट्ठा है। इस कूड़े को यहां से हटा कर निस्तारण कराया जाए । 
भीषण दुर्गंध से छुटकारा दिलाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक का छिड़काव किया जाए। 
जोनल अधिकारी नगर निगम नैनी को बताया गया कि इस कूड़े के ढेर से उठ रही भीषण दुर्गंध के कारण मोहल्ले में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है । गंदगी और सड़ांध की वजह से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। सांस लेने में दिक्कत हो रही है ।
श्री मिश्र ने बताया कि इसके पूर्व नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज तथा 42 वी वाहिनी पीएसी के सेनानायक महोदय को भी इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र भेजा गया है।

Published: 24-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल