Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नगदी व कागजात के साथ : तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

 तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

कोतवाली ऋषिकेश में वादी दिनेश सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी पडियाल गांव पोस्ट मुखेम थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल ने एक लिखित तहरीर दी कि 21 जून की शाम को मैंने अपनी गाड़ी टाटा 407 बस अड्डा रोड पर खड़ी की थी जिसमें मेरा बैग रखा हुआ था जिसके अंदर 55200 रुपए नकद, ड्राइविंग लाइसेंस, एसबीआई और जिला सहकारी बैंक की पासबुक और एटीएम रखे हुए थे जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।

बता दे कि लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। चोरी करने वाले अभियुक्तों व माल की बरादगी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने टीम गठित की।

गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कल ही 14 बीघा फुल बस अड्डा के नीचे से तीन अभियुक्तों आकाश नेगी उर्फ गोलू 19 वर्ष पुत्र आनंदमणि नेगी निवासी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश देहरादून, हैप्पी नगवाल 20 वर्ष पुत्र जयकृत नगवाल निवासी d-58 बैराज कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून व मनीष गुप्ता 20 वर्ष पुत्र सुरेंद्र गुप्ता निवासी गली नंबर 4 विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल , कॉन्स्टेबल सचिन सैनी संदीप छाबड़ी शामिल थे ।


Published: 23-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल