Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

डोईवाला तहसील : अवैध खनन करते हुए जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर ट्रॉली कब्जे में

डोईवाला तहसील के अंतर्गत ग्राम मारखम ग्रांट राजावाला में अमीर पुत्र नासिर के स्वीकृत भंडारण की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी

अवैध खनन करते हुए जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर ट्रॉली कब्जे में अवैध खनन करते हुए जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर ट्रॉली कब्जे में
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 22-06-2023


डोईवाला तहसील के अंतर्गत ग्राम मारखम ग्रांट राजावाला में अमीर पुत्र नासिर के स्वीकृत भंडारण की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी । गुरुवार को ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी डोईवाला को अवैध खनन कर भंडारण किए जाने की सूचना दी गई थी ।

जिसके बाद हरकत में आई तहसील की टीम ने तत्काल मौका निरीक्षण किया गया है । बता दे कि संबंधित भंडारण स्वामी के प्रतिनिधि द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने के कारण व अनियमितता पाए जाने के फलस्वरुप तहसील की टीम ने संबंधित भंडार स्वामी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में भंडारण को सील किया गया है ।

मौके पर उपलब्ध 1149 घन मीटर उप खनिज को ज़ब्त करते हुए सुपुर्दगी संबंधित भंडार स्वामी के प्रतिनिधि को दी गई है । टीम ने अवैध रूप से खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन व एक ट्रेक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर लाल टप्पर चौकी के सुपुर्दगी की है ।
टीम में उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी , तहसीलदार सोहन सिंह ,राजस्व निरीक्षक सरदार सिंह चौहान , लेखपाल पंकज शर्मा उपस्थित थे।


Published: 22-06-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें