डोईवाला तहसील के अंतर्गत ग्राम मारखम ग्रांट राजावाला में अमीर पुत्र नासिर के स्वीकृत भंडारण की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी । गुरुवार को ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी डोईवाला को अवैध खनन कर भंडारण किए जाने की सूचना दी गई थी ।
जिसके बाद हरकत में आई तहसील की टीम ने तत्काल मौका निरीक्षण किया गया है । बता दे कि संबंधित भंडारण स्वामी के प्रतिनिधि द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने के कारण व अनियमितता पाए जाने के फलस्वरुप तहसील की टीम ने संबंधित भंडार स्वामी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में भंडारण को सील किया गया है ।
मौके पर उपलब्ध 1149 घन मीटर उप खनिज को ज़ब्त करते हुए सुपुर्दगी संबंधित भंडार स्वामी के प्रतिनिधि को दी गई है । टीम ने अवैध रूप से खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन व एक ट्रेक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर लाल टप्पर चौकी के सुपुर्दगी की है ।
टीम में उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी , तहसीलदार सोहन सिंह ,राजस्व निरीक्षक सरदार सिंह चौहान , लेखपाल पंकज शर्मा उपस्थित थे।