Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

भारत की विश्व को भेंट है योग : शाही

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपनी विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा के ग्राम रामपुर चंद्रभान में किया योगाभ्यास

शाही शाही
Author
सिटीजन ब्यूरो

लखनऊ , 21-06-2023


9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपनी विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा के ग्राम रामपुर चंद्रभान में ग्रामवासियों के साथ योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग एक ऐसा प्रकाश है जिस की चमक को एक बार अंतर्मन में स्थान मिल जाए तो मनुष्य का जीवन सदा के लिए उज्ज्वल हो जाता है। आप जितना अच्छा योगाभ्यास करेंगे उतनी ही अच्छे स्वास्थ्य की लौ जलेगी।

इस दौरान उन्होंने ग्राम रामपुर चंद्रभान में नव निर्मित अमृत सरोवर का भ्रमण भी किया तथा 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्रामवासियों को नियमित रूप से योग करने हेतु जागरूक किया। योग एक प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है। जिसके माध्यम से शरीर मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है


Published: 21-06-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें