Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस : विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

झुंझनू में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से “ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस “ पर एडीआर भवन में योगाभ्यास का आयोजन किया।

 विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

 इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “ वसुधैव कुटुम्बकमश्श् “ है। इस अवसर पर प्राधिकरण सचिव श्री मति दीक्षा सूद ने बताया कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है जहां आप सबसे जटिल तरीकों से मुड़ते, मुड़ते, खिंचाव करते हैं और सांस लेते हैं।

ये वास्तव में मानव मन और आत्मा की अनंत संभावनाओं को प्रकट करने के इस गहन विज्ञान का केवल सबसे सतही पहलू हैं। यह सांस लेने की तकनीक के साथ कुछ योग मुद्राओं या आसनों में महारत हासिल करके मन, शरीर और आत्मा के स्वस्थ विकास की ओर ले जाता है। प्राणायाम का विशेष उल्लेख आवश्यक है। यह योग का सबसे सरल रूप है जो किसी भी आसन से पहले किया जाता है।

यह आपको सिखाता है कि कैसे आप अपनी सांसों पर नियंत्रण पाकर अपने शरीर में चमत्कार कर सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस अवसर पर आयोजित किए गए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है कि योग कैसे शारीरिक और मानसिक रोगों को ठीक कर सकता है, इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, योग अभ्यास के माध्यम से बेहतर मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देना, बच्चों पर योग के सकारात्मक प्रभाव आपके मस्तिष्क के कार्यों, स्मृति और एकाग्रता में सुधार करता है, आपको लचीलापन हासिल करने में मदद करता है और आपकी मुद्रा में सुधार करता है, रक्त परिसंचरण में सुधार करने में मदद करता है जो आपके दिमाग और शरीर के स्वस्थ विकास के लिए आवश्यक है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, स्काउट एवं गाईड, जिला आयुर्वेद विभाग, राजकीय सम्प्रेषण एवं किशार गृह, जिला कारागृह, झुंझुनूं, तालुका विधिक सेवा समिति, खेतड़ी, चिड़ावा, पिलानी, नवलगढ़, उदयपुरवाटी व न्यायालय क्षेत्र बुहाना के सहयोग विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलेन्टीयर्स द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों पर योगाभ्यास का आयोजन कर योग दिवस मनाया गया।


Published: 21-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल