माननीय कुलपति महोदय के निर्देश के अनुसार परिसर के योग विभागबकी दोनप्राध्याप वीना रयाल, चंद्रेशरी नेगी योग शायक मैत्रेई, पूजा वी संजय भारती ने विश्वविद्यालय के मुख्यालय में योगाभ्यास करवाया परिसर कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया जिसके बाद नवम योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम् की थीम व राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुपालन में योगाभ्यास सत्र का संचालन दीपांजलि द्वारा किया गया।
विदित हो कि परिसर के प्राचार्य प्रो0 एम एस रावत जी द्वारा 11 से 30 मई तक ग्रीष्मकालीन योग शिविर का संचालन योग विभाग द्वारा करवाया जा रहा है साथ परिसर के कई विद्यार्थी जैसे दिवाकर, उषा अमन आदि ने अपने अपने स्वकेंद्रो में योगाभ्यास करवाया जबकि शेष ने परिसर में प्रतिभाग किया।
कुलपति ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर योग विभाग के समन्वयक प्रो0 ए.पी सिंह, वीके गुप्ता ने योग दिवस के अवसर पर योग विभाग की उपलब्धियों को बताया। मौके पर प्रो0 गौरव वाश्नेय, प्रो0 दिनेश शर्मा, प्रो0डा0 जयप्रकाश कंसवाल, हिमानी नौटियाल, सूरज इत्यादिछात्र संघ पदाधिकारी अमन पांडेय साक्षी तिवारी, वी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अभय वर्मा अन्य उपस्थित थे।