Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चीला पावर हाउस : SDRF ने शव बरामद

 मंगलवार को थाना लक्ष्मण झूला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया की चीला पावर हाउस में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसमे शव बरामद हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। सुचना प्राप्त होते ही SDRF डीप डाइविंग टीम ढालवाला रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF ने शव बरामद
SDRF ने शव बरामद

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल बैराज में उतरकर रोप के माध्यम से शव को बैराज से बाहर निकालकर शिनाख्त हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया व परिवार को शव की फोटो भेजकर शव में पहने कपड़े द्वारा परिवार ने पहचान कर ली है।

जानकारी के मुताबिक 11 जून 2023 को व्यक्ति कुनिया पुलिया में नहाने गया था व नहाते समय नदी में बह गया SDRF टीम द्वारा लगातार सर्चिंग के दौरान व्यक्ति के शव को संभावित स्थानों पर सर्चिंग की गयी व आज चीला बैराज में शव को बरामद किया गया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि मृतक की पहचान अनिल कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र लाल सिंह निवासी दिल्ली पटेल नगर के रूप में हुई है ।


Published: 20-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल