Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्वच्छता सप्ताह : अंतिम दिन वृहद स्तर पर श्रमदान

 हाईकोर्ट नैनीताल के आदेशानुसार स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत अंतिम दिन रविवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने वृहद स्तर पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया। इसके तहत पालिका कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न संस्थाओं, व्यापार मंडलों एवं संस्थान के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ लेकर खाराश्रोत नदी एवं गंगा किनारे सफाई अभियान चलाया। जिसमें 700 किलोग्राम सूखा कूड़ा एकत्र किया गया।

अंतिम दिन वृहद स्तर पर श्रमदान अंतिम दिन वृहद स्तर पर श्रमदान
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 18-06-2023


रविवार को पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी के नेतृत्व में निकाय की टीम, एनसीसी कैडेट्स, मुनिकीरेती व 14 बीघा व्यापार मंडल के सदस्य, वेस्ट वारियर्स संस्था, कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट व ओआईएमटी संस्थान के छात्र-छात्राएं खाराश्रोत नदी में एकत्र हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने हेतु नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला सदैव तत्पर है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार बीती दिनांक 12 जून से 17 जून तक निकाय के क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति व्यापक स्तर पर जागरूक किया गया है। बताया कि श्रमदान कार्यक्रम के तहत खाराश्रोत नदी एवं गंगा किनारों पर सफाई अभियान चलाया जाना है।
 
इसके बाद पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में खाराश्रोत नदी में सूखा कूड़ा एकत्र करते हुए सफाई अभियान शुरू किया गया। इसके बाद सभी ने गंगा किनारे घाटों में सूखा कूड़ा एकत्र कर सफाई अभियान चलाया। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया निकाय क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने हेतु सुबह, दिन व रात्रि तीनों पाली में निकाय की टीमों के द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों व पर्यटकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही स्वच्छता सप्ताह में निकाय को विशेष योगदान देने हेतु एनसीसी कैडेट्स, निकाय सुपरवाइजरों, कार्यदायी संस्था के सुपरवाइजरों व व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को पौधे देकर सम्मानित किया गया।
 
मौके पर वर्क एजेन्ट जितेंद्र सिंह सजवाण, सुपरवाइजर मुकुल, राजू, मायाराम, बाबू सिंह, वेस्ट वारियर्स संस्था के मैनेजर राहुल मक्कर, प्रेम कुमार, कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक राज, सुपरवाइजर प्रमोद, दिनकर, संजय बत्रा, सुधीर, 14 बीघा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजपाल राणा, सचिव संदीप परमार, मुनिकीरेती रेहड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष भगवान दास,  भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स अभय कुकरेती, अनुज जखमोला, हिमांशु, दीपक, शिवम, ओआईएमटी संस्था के छात्र रोबिन भट्ट, राहुल भंडारी एवं बड़ी संख्या में पर्यावरण मित्र व रेहड़ी विक्रेता मौजूद थे ।

Published: 18-06-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें