पालिका सभागार में आयोजित स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों से आगामी 17 जून को स्वच्छता प्रभात फेरी एवं 18 जून को वृहद स्वच्छता अभियान में भाग लेने की अपील की।कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के सुपरवाइजर जतन ने गीले व सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथक करने की जानकारी दी।
वेस्ट वॉरियर्स राहुल ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। इसके बाद मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार ने किया।
मौके पर कर एवं राजस्व निरीक्षक अनुराधा गोयल, शिवानंद आश्रम, कैलाश आश्रम, ब्रह्मानंद आश्रम, मधुबन आश्रम के संचालक एवं नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे|