Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्वच्छता सप्ताह अभियान : महिला मंगल दल, नवयुवक दल तपोवन एवं व्यापारी बंधुओं के साथ खुली बैठक

गुरुवार को स्वच्छता सप्ताह अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत तपोवन द्वारा निकाय क्षेत्र तपोवन में महिला मंगल दल तपोवन एवं नवयुवक दल तपोवन एवं व्यापारी बंधुओं के साथ एक खुली बैठक हुई है । नगर पंचायत तपोवन में डोर टू डोर कार्य कर रही सामाजिक संस्था क्लीन हिमालयन के संयुक्त तत्वाधान मैं साप्ताहिक स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत सैग्रीगेशन के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया ।

महिला मंगल दल, नवयुवक दल तपोवन एवं  व्यापारी बंधुओं के साथ खुली बैठक महिला मंगल दल, नवयुवक दल तपोवन एवं व्यापारी बंधुओं के साथ खुली बैठक
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 15-06-2023


संस्था के संस्थापक जितेंद्र कुमार द्वारा कूड़े को निस्तारण करने को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई उन्होंने बताया की घर से ही कूड़े को अलग अलग कर दिया जाए तो इसमें कार्य करने वाले कर्मचारियों को काफी सुविधा मिलेगी एवं पर्यावरण के लिए भी यह सही होगा।

जिसमें महिला मंगल दल ने नगर पंचायत तपोवन क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की कूड़ा अलग अलग कूड़ेदान में रखने को कहा तथा नगर क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों को आगे भी आयोजित करने को कहा गया, महिला मंगल दल से श्वेता देवी उज्जवला भंडारी बबली देवी मुन्नी भंडारी सतीश भंडारी जमुना युवक मंगल दल से मकान सिंह भंडारी भंडारी उमेश सिंह नेगी अजय सिंह आदि लोग उपस्थित नगर पंचायत कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।


Published: 15-06-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें