Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला : सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों की जानकारी दी

बुधवार को स्वच्छता सप्ताह के तीसरे दिन नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला ने होटल संचालकों, पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों, रेहडी व फड़ विक्रेताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों की भी जानकारी भी दी।

सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों की जानकारी दी
सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों की जानकारी दी

पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता में स्वच्छता सप्ताह के तीसरे दिन की बैठक आयोजित की गई है। पालिकाध्यक्ष ने सभी होटल, पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों, रेहड़ी व फड़ विक्रेताओं से क्षेत्र में स्वच्छता हेतु चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर कहा कि अव्यवस्था से गंदगी फैलती है। वर्तमान में मुनिकीरेती क्षेत्र में पर्यटन हेतु देश-विदेश से प्रतिवर्ष लाखों सैलानी पंहुंचते हैं, इस हेतु यहां स्वच्छता बनाए रखना अति आवश्यक है।

वही अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि प्रत्येक होटल, दुकानों में डस्टबीन बांटे जाएंगे। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की।
मौके पर कर एवं राजस्व निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, वर्क एजेंट जितेंद्र सिंह सजवाण, वेस्ट वारियर्स राहुल मक्कर, होटल संचालक, पीएम स्वनिधि के लाभार्थी, रेहडी व फड़ विक्रेता अन्य उपस्थित थे।


Published: 14-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल