ऋषिकेश में सोमवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम उमेदपुर प्रेमनगर देहरादून में इंटिग्रेटेड फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम व फलदार वृक्ष रोपण व वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल, एडिशनल गढ़वाल कमिश्नर नरेन्द्र कुरियाल, इंटिग्रेटेड फाउण्डेशन के अध्यक्ष वाणी विलास गैरोला, संत समाज से केशवानन्द ब्रहाचारी, अच्युतानन्द, वन हेल्थ कैटेल कोर के संस्थापक डॉ विवेक मलिक व इंटिग्रेटेड फाउण्डेशन के संस्थापक डा जितेन्द्र गैरोला उपस्थित रहे।
बता दे कि सर्वप्रथम केशवानन्द ब्रह्माचारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि परिवार मे संस्कारो से ही स्वस्थ व स्वच्छ पर्यावरण की नीव रखी जा सकती है। वही महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल ने अभिभावको को बच्चों को सुसंस्कार देकर अच्छा नागरिक बनाने की बात कही। वहीं डा जितेन्द्र गैरोला ने स्वास्थ्य और पर्यावरण को जोड़कर देखने के नजरिए को विकसित करने की बात कही।
कार्यक्रम में डा गैरोला ने कहा कि सनातन सभ्यता और जीवन शैली में ही पर्यावरण संरक्षण का मूलमंत्र है जिसमें जल, वायूं वनस्पति का देवरूप में पूजा जाता है। और आगे भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहने हेतु प्रतिवद्धता एवं कटिवद्धता जताई है ।