Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गंगा में सीवर का जल : कांग्रेसियों ने घिराव किया

सीवर की माँग को लेकर आमजन के साथ कांग्रेसजनों ने ऋषिकेश निर्माण एंव अनुरक्षण इकाई गंगा उत्तराखण्ड पेयजल निगम के ऋषिकेश कार्यालय में पहुँचे परन्तु कार्यालय में प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कोई भी अधिकारी मौजूद ना होने पर गुस्साये लोगों ने कार्यालय का घेराव किया ।

कांग्रेसियों ने घिराव किया
कांग्रेसियों ने घिराव किया

सोमवार को सीवर की माँग को लेकर आमजन के साथ कांग्रेसजनों ने ऋषिकेश निर्माण एंव अनुरक्षण इकाई गंगा उत्तराखण्ड पेयजल निगम के ऋषिकेश कार्यालय में पहुँचे परन्तु कार्यालय में प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कोई भी अधिकारी मौजूद ना होने पर गुस्साये लोगों ने कार्यालय का घेराव किया । बता दे कि बाद में परियोजना प्रबंधक ने फ़ोन पर मंगलवार को मिलकर बात कर समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया और फिर कांग्रेसजनों ने ज्ञापन दिया ।

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि एक ओर भाजपा के लोग केन्द्र सरकार के नौ सालों का जश्न मनाने में मस्त हैं और ऋषिकेश के विधायक अपने सोलह सालों के कार्यकाल में विकास की गंगा बहाने की बात करतेसहैं परन्तु आज भी ऋषिकेश विधानसभा का पचास प्रतिशत से अधिक क्षेत्र सीवर सुविधा से वंचित है एक ओर सरकार करोड़ों रुपये गंगा को स्वच्छ रखने न स्वच्छ भारत अभियान में खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर विधानसभा के कई इलाक़ों में सीवर सीधा गंगा नदी व सहायक नदियों में जा रहा है कई क्षेत्रों की सीवर गंदगी नाले व नदी में आम तौर पर प्रवाहित होते है जिससे गंगा प्रदूषित होती है। साथ ही गंदगी बढ़ने के साथ बीमारी भी फैल रही है इसलिये सीवर के कार्य को शीघ्र करवायें अन्याय आंदोलन किया जायेगा ।

घेराव में पार्षद जगत सिंह नेगी,चंद्रकांता जोशी, शैलेंद्र गुप्ता, सुरेश, राम बदन, विद्यावति, विनोद, मीरा देवी, हेमलता, सुनीता, नन्दा, कांता, सुमन, कमला, लता, संत, तारा कश्यप, ऊषा देवी, प्रिया हलदार, विद्यावती, तारा देवी, सावित्री देवी, समिता, लीलावती, मालती, संजय गुप्ता आदि मौजूद थे।


Published: 05-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल