Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला : ने शुरू किया सफाई अभियान

मंगलवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला ने निकाय क्षेत्र को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए नदियों में सफाई अभियान में जुट गई है। बता दे की इसके तहत निकाय टीम ने व्यापक स्तर पर चंद्रभागा नदी में स्वच्छता अभियान चलाया है ।

ने शुरू किया सफाई अभियान ने शुरू किया सफाई अभियान
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 30-05-2023


पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी व अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला वार्डो के संग नदियों की सफाई अभियान में जुट गई है।

पालिका के पर्यावरण मित्रों की टीम 14 बीघा पुल के समीप चंद्रभागा नदी में एकत्र हुई। यहां से टीम ने सकलानी विहार के निकट चंद्रभागा नदी तक सफाई अभियान चलाया। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि निकाय क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला लगातार प्रयासरत है।

वार्ड़ों के संग अब निकाय क्षेत्र के अंतर्गत नदियों में भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होेंने बताया कि चंद्रभागा नदी के बाद खाराश्रोत और गंगा नदी में भी सफाई अभियान चलाया जाएगा।
मौके पर सुपरवाइजर जितेन्द्र सिंह सजवाण, मायाराम, बाबू सिंह अन्य उपस्थित थे।


Published: 30-05-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें