राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी- 2023 का आयोजन कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में कृषि निदेशालय के प्रेक्षागृह में दिनॉक 26 मई को किया जाना है। गोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, उ०प्र० एवं विशिष्ट अतिथि श्री बलदेव सिंह औलख, कृषि राज्य मंत्री होंगे तथा शासन स्तर से कृषि एवं सहवर्ती विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव भी गोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे। गोष्ठी में खरीफ सीजन के लिए सरकार द्वारा खाद, बीज, पानी, विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये रणनीति तय की जायेगी। गोष्ठी में विभिन्न मण्डलों तथा जनपदों के प्रगतिशील कृषकों को भी आमंत्रित किया गया है।
संयुक्त निदेशक कृषि प्रसार शिक्षा एवं प्रशिक्षण ब्यूरो द्वारा बताया गया है कि गोष्ठी में आईसीएआर के गन्ना अनुसंधान संस्थान, केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, राष्ट्रीय मत्स्य अनुवाशिकीय संसाधन ब्यूरो, केन्द्रीय औषधीय एवं सगन्ध पौधा संस्थान, केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा प्रदर्शनी में स्टॉल भी लागाये जायेंगे।
कृषि विश्वविद्यालय एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के वैज्ञानिक तथा विशेषज्ञ भी खरीफ फसलों विशेष रूप से धान की सीधी बुवाई, श्री अन्न उत्पादन, प्राकृतिक खेती की उन्नत तकनीकी की जानकारी देने के लिए गोष्ठी में उपस्थित रहेंगे।