Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

औद्योगिक हैम्प की खेती शुरू करने की तैयारी : काबीना मंत्री के नेतृत्व में वन, तकनीकी शिक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट

पड़ोसी राज्य हिमाचल में औद्योगिक और गैर-मादक उपयोग के लिए भांग की खेती शुरु करने को लेकर सरकार तमाम पहलुओं पर विचार/अध्ययन के लिए गठित प्रदेश सरकार की समिति ने आज वहां के राजस्व बागवानी व जनजातीय महकमों के माननीय काबीना मंत्री जगतसिंह नेगी के नेतृत्व में माननीय वन, तकनीकी शिक्षा मंत्री जी से आज देहरादून में शिष्टाचार भेंट कर इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की

काबीना मंत्री के नेतृत्व में वन, तकनीकी शिक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट
काबीना मंत्री के नेतृत्व में वन, तकनीकी शिक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट

हिमाचल में औद्योगिक हैम्प की खेती शुरू करने को लेकर की जा रही कसरत के तहत उत्तराखंड राज्य के पूर्व के समेकित प्रयासों को इस अवसर पर व्यापक रूप से साझा किया गया।
उल्लेखनीय है कि जलवायु व भौगोलिक परिवेश में परस्पर समानता के मद्देनजर राज्यों की ओर से वानिकी को आजीविका से जोड़ने के बिन्दुओं पर भी सविस्तार चर्चा हुई।

समिति के सदस्यगण मुख्य संसदीय सचिव श्री सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक चुराह डॉ. हंसराज, विधायक बंजार श्री सुरेंद्र शौरी, विधायक शाहपुर श्री केवल सिंह पठानिया, विधायक भरमौर डॉ. जनकराज, विधायक द्रंग पूर्ण चंद ठाकुर व अन्य माननीय मंत्री जी से भेंट के दौरान उपस्थित रहे


Published: 21-05-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल