Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

व्यापार मंडल ऋषिकेश : अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने 2000/- के नोट वापिस लेने के निर्णय को कहा औचित्य हीन

व्यापार मंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने रिज़र्व बेंक ऑफ इंडिया द्बारा 2000/- के नोट को वापिस लेने के निर्णय को औचित्य हीन कहा।

अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने 2000/- के नोट  वापिस लेने के निर्णय को कहा औचित्य हीन
अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने 2000/- के नोट वापिस लेने के निर्णय को कहा औचित्य हीन

मिश्र ने कहा कि 6 वर्ष पूर्व सरकार द्बारा 2000/-का नोट का चलन ही गलत था, उस समय प्रधानमंत्री मोदी जी द्बारा यह कहते हुए नोटबंदी की थी कि इससे आतंकवादियों की कमर टूट जाएगी तथा ब्लेक मनी बाहर आ जाएगी इस बार ऐसी क्या आवश्कयता आन पड़ी। कहा कि भारत का आम नागरिक अपने दुख सुख के लिए एक -दो लाख रुपये जमा रखता है ऐसे में उसे अनावश्यक बेंक के चक्कर लगाने पड़ेंगे। चूँकि कल की घोषणा के बाद से ही आमलोगों में नोट के प्रचलन को लेकर दुविधा हो रही है। लोग 2000/-का नोट लेने में संकोच कर रहें है।
ललित मोहन मिश्र ने केंद्र सरकार से ऐसे निर्णयों को जनता के हितों को देखते हुए लेने का आग्रह किया


Published: 20-05-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल