Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गौहरी माफी में : निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया

गौहरी माफी में  निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया , 120 लोगों ने उठाया लाभ 

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

रायवाला , 17-05-2023


बुधवार को ग्राम सभा गौहरी माफी में हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर गौहरी माफी , प्रतीतनगर , टिहरी फॉर्म व रायवाला के नागरिकों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जांच शिविर का लाभ उठाया। बता दे कि जांच शिविर के दौरान लगभग 120 लोगों ने विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा अपनी जांच करवाई । इस अवसर पर हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (HIMS) के एमबीबीएस कॉलेज के एक सत्र के प्रत्येक छात्र ने गांव के 5 परिवारों को गोद लिया अथवा डॉ सुरभि मिश्रा के मार्गदर्शन में उन्हें हेल्थ शिविर में जांच कराने के लिए प्रोत्साहित किया।शिविर में गांव के लोगों को स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा परामर्श, दवाई वितरण, शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच, आंखों की जांच तथा अन्य खून की जांच निशुल्क उपलब्ध कराई गई। यह शिविर HIMS के सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ जयंती सेमवाल एवं प्रोफेसर डॉक्टर शैली व्यास के नेतृत्व में संपन्न हुआ ।
     मौके पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपाली मकवाना, डॉ राहुल डॉक्टर ऐश्वर्या नेगी डॉक्टर महिमा लूथरा डॉक्टर मल्लिका डॉ अभय श्रीवास्तव एवं डॉ हिमांशु मंगाई मौजूद रहे ।

Published: 17-05-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें