टीम ने आने वाले यात्रियों को सरकार की नीतियों के बारे में भी बताया है , व टीम ने सभी यात्रियों के उज्जवल भविष्य कर यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
मौके पर सरोज डिमरी , रीना शर्मा , जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह , माधुरी गुप्ता ,राजबाला , गुड्डी कलुड़ा , जयंत शर्मा , दिनेश सती ,शिवकुमार गौतम , निवेदिता सरकार , रेखा चौबे ,अनिता तिवारी , रिता गुप्ता अन्य शमिल थे ।