Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

G20 : जगह जगह चला सफाई अभियान

आगामी जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के लिए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला सभी कार्यों में मुस्तैदी से जुट गई है

जगह जगह चला  सफाई अभियान जगह जगह चला सफाई अभियान
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 16-05-2023


पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि इसके तहत तीन पालियों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, निकाय क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ओणी मार्ग से भद्रकाली तिराहा, भद्रकाली तिराहा से पीडब्लूडी तिराहा, पीडब्लूडी तिराहे से तपोवन चौक, तपोवन चौक से बाईपास रोड, आस्था पथ एवं घाट, पीडब्लूडी तिराहा से मधुबन आश्रम तिराहा, मधुबन आश्रम तिराहा से जानकी झूला एवं कैलाश गेट, ढालवाला बाईपास मार्ग से भद्रकाली तिराहे को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में लगी है। वही स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि आगामी जी-20 सम्मेलन के तहत निकाय क्षेत्रान्तर्गत स्वच्छता बनाए रखने के लिए तीन पालियों सुबह, दिन और रात में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र में आवारा पशुओं रोकथाम हेतु प्रवेश द्वारों पर कर्मियों को तैनात किया गया है। क्यूआरटी(क्विक रिस्पांस टीम) के संग मुख्य मार्ग में पसरे सभी प्रकार के अतिक्रमणों को पूरी तरह से हटा दिया गया है। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु क्यूआरटी के द्वारा निकाय क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Published: 16-05-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें