प्रो राजेश कुमार और डा ललित्य ललित के कुशल संपादन में 'हमारे समय के धनुर्धारी व्यंग्यकार' नाम से एक अंतरराष्ट्रीय व्यंग्य संग्रह का प्रकाशन हुआ है। इस संग्रह में देश और विदेश के 91 व्यंग्यकार सम्मिलित हैं। ज्ञानमुद्रा पब्लिकेशन से प्रकाशित इस संग्रह में लखनऊ के तीन व्यंग्यकारों के व्यंग्य भी शामिल हैं। सूर्यकुमार पाण्डेय, अलंकार रस्तोगी और परवेश जैन के व्यंग्य इसमें अपने जलवे बिखेर रहे हैं। दिनांक 05 मई को लखनऊ में इसका विधिवत विमोचन हुआ जिसमे इन तीनो व्यंग्यकारों की उपस्थिति रही।