शनिवार को रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब अध्यक्ष सीए संकेत गोयल ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीपी काल्टा की थीम चलो गांव की ओर को चरितार्थ करते हुए जीवन जागृति निकेतन जूनियर हाईस्कूल,गुमानीवाला को 15 सेट बेंचेज दी गई हैं, ताकि बच्चों को पठन पाठन में असुविध नहीं हो। स्कूल को आगे भी मदद का प्रयास जारी रहेगा। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्या संध्या शर्मा ने क्लब का आभार जताया। क्लब सदस्यों ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मौके पर स्कूल डायरेक्टर अनीता भट्ट, रोटरी असिस्टेंट गवर्नर राजीव गर्ग, सचिव विजय रावत, यशपाल चौहान, मिंटू चौहान, सुरेश रतूड़ी, जय सिंह, शशि गौनियाल, सीए राज कुमार बत्रा अन्य शामिल रहे ।