कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि जिस तरह देश व प्रदेश की भाजपा सरकारों द्वारा युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया जा रहा है व लगातार महंगाई में बढ़ोतरी की जा रही है, भाजपा सरकारें निरंतर देश की जनता को महंगाई के बोझ के नीचे दबाने का काम कर रहें है 2013 में जो रसोई गैस पहले 410 का सिलेंडर मिलता था अब 1100 रूपये से अधिक का हो गया है। पेट्रोल पहले 66 रूपये लीटर था अब 97 रूपये लीटर मिल रहा है। डीजल पहले 52 रूपये लीटर था अब 90 रूपये लीटर हो गया है ऐसे ही कई मुद्दों को लेकर जल्द ही वार्ड स्तर पर सरकार को घेरने का काम किया जायेगा ।
पार्षद पुष्पा मिश्रा व सैक्टर प्रभारी ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र की आस्था वाले जिस देश को लंबे संघर्ष और बलिदान के बाद आज़ादी मिली थी आज उन्हीं सिद्धांतों को नष्ट करने का कार्य केंद्र की मोदी व प्रदेश की धामी सरकार कर रही है मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या पर आमादा है केंद्र की इस प्रकार की साजिशों के कारण आज देश एक बड़े संक्रमण के दौर से गुज़र रहा है जिसे कांग्रेस संगठन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी ।
कार्यक्रम में महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम तिवारी, पूर्व सभासद मधु मिश्रा, संगठन महासचिव दीपक जाटव, राजेश शाह, नागेंद्र भारद्वाज, राज करन, सुनील, सतीश यादव, राकेश वर्मा, रूपक, मनोज, ओम सिंह पंवार, ज्योति, सावित्री देवी, ममता, राजरानी, नंदनी, विद्यावती, मुन्नी, गौरव कुमार आदि मौजूद थे।