Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बलजीत सिंह (सिरसा) : मीडिया वेल बींग एसोसिएशन द्वारा  को हरियाणा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा एमडब्लूबी संगोष्ठी, वेब लांचिंग। 75 पत्रकारों को टर्म इंश्योरेंस प्रदान करने के कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि। 25 अप्रैल को रेड विशप पंचकूला में होगा कार्यक्रम। सिरसा के बलजीत सिंह एमडब्लूबी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा आशीष शर्मा संयुक्त सचिव हुए मनोनीत।

मीडिया वेल बींग एसोसिएशन द्वारा  को हरियाणा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत
मीडिया वेल बींग एसोसिएशन द्वारा  को हरियाणा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत

एमडब्लूबी के प्रदेश अध्यक्ष चंदशेखर धरणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल तथा संजय भूटानी ने जारी एक प्रेस नोट में बताया कि संस्था द्वारा प्रदेश में मीडिया के साथियों की मांग के अनुसार कानूनी प्रकोष्ठ, डिजिटल विंग बनाने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन द्वारा अंबाला जिला के अध्यक्ष कृष्ण बाली, पानीपत जिले के विनोद लाहौट, सोनीपत जिले से पवन राठी, पंचकूला जिले से तारा ठाकुर, यमुनानगर से देवीदास शारदा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और इन्हें जिला कार्यकारिणी के गठन का सुझाव दिया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी में संयुक्त सचिव आशीष शर्मा यमुनानगर को बनाया गया है। इसके अलावा डिजिटल विंग का प्रभारी संजीव शर्मा (चंडीगढ़) को बनाया गया है।

एमडब्लूबी के प्रदेश महासचिव डॉ. सुरेंद्र मेहता तथा कोषाध्यक्ष तरुण कपूर ने बताया कि संस्था ने अपना एमडब्लूबी पोर्टल बनाया है। इसे 25 अप्रैल को पंचकूला के रेड बिशप में एक कार्यक्रम का आयोजन कर लांच किया जाएगा। लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान एक डिजिटल पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी  किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और संपादक युग मार्ग डॉ. चंद्र त्रिखा करेंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दैनिक अर्थ प्रकाश के प्रधान संपादक महावीर जैन, तथा मुख्य वक्ता दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र भरतरिया होंगे।  

इस अवसर पर  60 साल की आयु से अधिक के चार पत्रकारों श्री अशोक अग्रवाल अंबाला से, श्री इंद्रजीत सहगल , यमुनानगर से, श्री देवेन्द्र उप्पल हिसार से और श्री अम्बरीष पानीपत से हैं इनको सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के 75 पत्रकारों को हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के द्वारा टर्म इंश्योरेंस प्रदान  किया जाएगा। एमडब्लूबी के प्रदेश महासचिव डॉ. सुरेंद्र मेहता तथा कोषाध्यक्ष तरुण कपूर ने बताया कि संस्था द्वारा हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मांग की जाएगी कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) को पंचकूला में एक कनाल का प्लाट मुख्यालय बनाने तथा प्रेस क्लब चंडीगढ़ की तर्ज पर व्यवस्था रखने के लिए सस्ते दामों पर मुहैया करवाया जाए।

पत्रकारों की पेंशन दस हजार रुपए से बढ़ाकर बीस हजार रुपए प्रतिमाह की जाए। सरकार ने हाल ही मे पेंशन मे डीए दर बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है जिसका हम स्वागत करतें हैं। पत्रकारों को पेंशन की व्यवस्था 60 वर्ष के बाद मिलती है। इस नियम में बदलाव कर पेंशन आयु 58 साल निर्धारित की जाए। पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। प्रजातंत्र के तीन स्तंभ को टोल फ्री है। चौथे स्तंभ मीडिया को भी  टोल फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्प्ल तथा संजय भूटानी ने कहा है कि मीडिया के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे हरियाणा में की जाए।  हरियाणा सरकार के द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों में मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल किया जाए। तथा पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन किया जाए। किसी भी वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए। हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुर्न गठन किया जाए तथा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के दो दो सदस्यों को उसमें शामिल किया जाए। हरियाणा सरकार ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की बुकिंग ऑनलाइन की है हमारा अनुरोध है के पत्रकारों के लिए हर गेस्ट हाउस में 5 प्रतिशत कोटा कम से कम निर्धारित किया जाये तथा पत्रकारों को ऑनलाइन सुविधा से मुक्त रखा जाये।


Published: 21-04-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल