Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चार धाम यात्रा महोत्सव 2023 : शुभारंभ

शुक्रवार को जय बद्री जय केदार चारों धामों में हो रही जय जयकार के उद्घोष के बीच ऋषिकेश में ‌चार धाम यात्रा 2023 महोत्सव का शुभारंभ । स्वस्ति वाचन के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , वन मंत्री सुबोध उनियाल परिवहन मंत्री चंदन रामदास, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं नगर निगम महापौर अनीता ममगांई ,हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज मंगला माता ने संयुक्त रूप से बसों के काफिले को हरी झंडी दिखाकर किया।

शुभारंभ
शुभारंभ

शुक्रवार को संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ऋषिकेश आयोजित चारधाम यात्रा महोत्सव 2023 के शुभारंभ समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद दूसरी बार हो रही यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी अभी तक 16लाख से अधिक की यात्रियों ने अपना पंजीकरण करा लिया जिसे देखते हुए सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हों इसकी तैयारियां भी की है। मुख्यमंत्री ने यात्रा की सफलता को लेकर कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों वाहन स्वामियों से अपेक्षा व्यक्त की है कि वह ऐसी सुविधाएं यात्रियों को ‌उपलब्ध करवाएं कि अपने घर जाने पर देवभूमि में दी गई सुविधाओं का सुखद आनंद महसूस कर सकें।

उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए सरकार ने इस प्रकार की व्यवस्था भी की है, कि कोई भी यात्री बिना दर्शन करें वापस नहीं जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ के आपदा के दौरान पूरी तरह खत्म हो जाने के बाद किए गए जीर्णोद्धार की प्रशंसा भी की है जिसके कारण आज भव्य केदारपुरी के रूप में दिखाई देगी, इसी के साथ उड़ने बद्रीनाथ में हो रहे विकास कार्यों के अतिरिक्त हेमकुंड जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे रोपवे पर कार्य किए जाने की बात कही।

उन्होंने कहां की गंगोत्री यमुनोत्री के विकास के लिए भी सरकार कटिबद्ध है वहां भी रोपवे के साथ हेली सेवा उपलब्ध करवाए जाने का आश्वासन दिया इसी के साथ उन्होंने कहा कि चारों धामों में किए जा रहे ऑल वेदर रोड के कारण यात्रा को और सुविधाजनक बनाया जाए किस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। यात्रा की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों को देखते हुए कल की गई मॉक ड्रिल के जाने का उल्लेख भी किया इसी के साथ उन्होंने यात्रियों का आश्वासन दिया कि अलीगढ़ के द्वार जो भी समस्याएं आएंगी तो उसे भी जल्द समाप्त कर दिया जाएगा। उसकी जगह कोई और व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार चारों धामों में जातियों का स्वागत हेलीकॉप्टर से फूल वर्षा कर किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बार यात्रा पूरी तरह से सफल रहेगी, जिसका संदेश देश ही नहीं विश्व में भी जाएगा।

परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा को भाजपा की सरकार ने चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए दुर्घटनाग्रस्त सुरक्षित तरीके से यात्रा की सफलता को बनाए रखने के लिए व्यवस्थाएं की है, चारों धामों में यात्रियों के रहने खाने-पीने के साथ वाहनों के चालकों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की है 5000 वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों का पंजीकरण किया जाएगा जिससे यात्रियों को चार धाम जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इस प्रकार की व्यवस्था प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में की गई है, उन्होंने अपेक्षा की है कि इस बार की यात्रा यात्रियों के लिए सुखदमय भी होगी।
राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस बार की चार धाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड ओं को तोड़कर सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है उन्होंने कहा कि यह यात्रा राज्य की आर्थिक रीढ का भी कार्य करती है, जैसे सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से चलाए जाने में वाहन स्वामियों के साथ चालकों का भी कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सरकार की अपेक्षा है कि जब वह चार धाम की यात्रा कर अपने घर लौटे तो वह यात्रा की सफलता और सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की चर्चा करें। उन्होंने यात्रा की सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चालकों से भी अपेक्षा व्यक्त की है कि वह यात्रियों के प्रति सद्भावना रखते हुए धैर्य पूर्वक उन्हें यात्रा करवाएं।

स्थानीय विधायक व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज देश भर से आए यात्रा का स्वागत करने के लिए सरकार के मुख्य मंत्री सहित उनके कैबिनेट के मंत्री भी आपका स्वागत करने के लिए तैयार है, जिसके चलते सभी यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी प्रकार की व्यवस्था की है। आपके स्वागत के लिए पूरी सरकार तैयार है। उन्होंने कहा कि यात्री की सुविधा के लिए होटलों सहित दुकानों से खरीदे जाने वाले सामान पर किसी भी प्रकार का टैक्स न ले जाने की व्यवस्था की है। सभी सामान उत्तराखंड में टैक्स मुक्त रहेगा। उन्होंने यात्रियों से भी अपेक्षा व्यक्त की है कि वह जब अपने घर लौटे तो स्थानीय उत्पाद लेकर ही जाएं, छोटी सी खरीदी गई चीज से इसके कारण उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के विकास के लिए 16 सौ करोड़ों रुपए के कार्यों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है जिससे बहुत जल्दी ऋषिकेश की तस्वीर भी बदलने वाली है।

हंस फाउंडेशन की संस्थापक मंगला माता ने चार धाम यात्रा के लिए सरकार को पूरी तरह सहयोग देने का आश्वासन भी दिया, उन्होंने यात्रियों से आह्वान किया कि सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ध्यानी, की अध्यक्षता और सुधीर राय के संचालन में आयोजित समारोह के दौरान जीत सिंह पटवाल, संपत सिंह रावत ,जितेंद्र नेगी, रेखा गुसाईं, नवीन तिवारी ,नरेंद्र सिंह राणा, के अतिरिक्त नगर के सभी ट्रांसपोर्टर व्यवसाई, वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।


Published: 21-04-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल