Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चार धाम यात्रा : ऋषिकेश के टर्मिनल ट्रांजिट कैंप पर मॉक ड्रिल

टिहरी जिले में हुई दुर्घटना की सूचना पर चार धाम यात्रा 2023 की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने संयुक्त रूप से ऋषिकेश के टर्मिनल ट्रांजिट कैंप पर मॉक ड्रिल किया।

ऋषिकेश के टर्मिनल ट्रांजिट कैंप पर मॉक ड्रिल ऋषिकेश के टर्मिनल ट्रांजिट कैंप पर मॉक ड्रिल
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 20-04-2023


 ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, और उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल ने बताया कि मॉक ड्रिल के अंतर्गत पुलिस को टिहरी में सड़क दुर्घटना की सूचना मिली, सूचना कंट्रोल रूम से एक मैसेज के माध्यम से यात्रा टर्मिनल पर आया था। जिसके बाद सभी रजिस्ट्रेशन काउंटरो को बंद करवा दिया गया। और घायलों को एंबुलेंस से हायर सेंटर भेजा। यात्रियों की , भीड़ को देखते हुए एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन ने यात्रियों को यात्रा पर जाने से रोका। उक्त दोनों अधिकारियों ने बताया ।

वही पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ फायर सहित सभी प्रमुख विभाग मौजूद रहे । यात्रा को लेकर आपदा रिस्पांएनस टीम एक्टिव हो गई है, चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप पर स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ और अन्य सभी विभाग चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा शुरू करने से रोक रहे थे। साथ ही मेडिकल इमरजेंसी सेवा पूरी तरह तैयार हो गई थी पहाड़ों से आने वाले मरीजों को लगातार मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं। और बड़ी संख्या में आए यात्रियों को यात्रा शुरू करने से रोका जा रहा था, कुल मिलाकर यह मोबाइल चार धाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया गया ।


Published: 20-04-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें