Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

भाजपा सरकार मंहगाई को रोकने में हुई फेल : जयेन्द्र रमोला

गुरुवार को चन्द्रेश्वर नगर के वार्ड नम्बर 3 में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ बढ़ती मंहगाई को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र भेजे गये।

जयेन्द्र रमोला
जयेन्द्र रमोला

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा सरकार निरंतर देश की जनता को महंगाई के बोझ के नीचे दबाने का काम कर रहें है 2013 में जो रसोई गैस पहले 410 का सिलेंडर मिलता था अब 1100 रूपये से अधिक का हो गया है। पेट्रोल पहले 66 रूपये लीटर था अब 97 रूपये लीटर मिल रहा है। डीजल पहले 52 रूपये लीटर था अब 90 रूपये
लीटर हो गया है। इसी प्रकार आटा 210 रूपये का 10 किलो आता था आज 440 रूपये का हो गया है, सरसों तेल पहले 52 रूपये का मिलता था अब 150 रूपये से ज्यादा का मिल रहा है पहले अरहर दाल 80 रूपये किलो मिलती थी और अब 170 रूपये किलो हो गई है। इसी प्रकार दूध, घी, नमक आदि रोजमर्रा की चीजों के दामों में भी बेहताशा वृद्धि हुई है ऐसी कोई चीज नहीं है जिसके दामों में वृद्धि न हुई हो अब आम जनता एक जुट हो चुकी आने वाले निकाय चुनाव व लोकसाभा चुनाव में तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

महिला महानगर अध्यक्ष नीलम तिवारी व संगठन महामंत्री दीपक जाटव ने कहा कि कांग्रेस संगठन लगातार चिठ्ठूी के माध्यम से देश व प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर भाजपा सरकार को चेताने का काम कर रही है, परन्तु सरकार गहरी निंद्रा में देश व प्रदेश की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील है यहाँ महिलायें सुरक्षित नहीं है परन्तु सरकार अपराधियों को शह देने का काम कर रही है। सभा में पुरंजय राजभर, भागीरथ कुमार, शारदा देवी , लक्ष्मी देवी, प्रेमशिला देवी, शैली देवी, सुशीला देवी, गुड़िया देवी , पिंकी कुमारी, रीना देवी, किरन देवी, रत्ना देवी, केसरी देवी, केवली देवी, रीता देवी, उमरावती देवी, गीता देवी, संगीता देवी, सीता देवी, सुधा देवी, प्रेमशीला आदि मौजूद थे।


Published: 20-04-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल