Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

तीर्थनगरी में आंधी ने बढ़ाई : आमजन की मुश्किलें

चिकित्सकों की सलाह है कि सांस एवं दमे के रोगी विशेष सावधानी बरतें।

आमजन की मुश्किलें आमजन की मुश्किलें
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 19-04-2023


ऋषिकेश में दिन भर धूल भरी हवा चलती रही। गर्मी के बीच धूल के गुबार से सड़कों पर चलना मुश्किल रहा जहां-जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां तो लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। चिकित्सकों की सलाह है कि सांस एवं दमे के रोगी विशेष सावधानी बरतें।

वही मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच अब गर्मी जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार का दिन काफी गर्म रहा था। आज बुधवार को भी सुबह से ही मौसम में गर्माहट थी, लेकिन हवा बहुत हल्की थी। दिन चढ़ने के साथ हवा तेज हो गई और चारों तरफ धूल का गुबार उठने लगा। तेज हवाओं में कई जगहों पर दुकानदारों का सामान भी गिर गया। हरिद्वार रोड़ पर पुरानी चुंगी के समीप सड़क चौड़ीकरण के लिए की गई खुदाई से आज दिक्कतें काफी बड़ती नजर आई। यहाँ बाइक स्कूटी सवारों को तो रुकना पड़ा और चौपहिया व अन्य वाहनों के चालकों हो तो चिकित्सक को दिखाएं। को भी गति कम करनी पड़ी।। नगर के चिकित्सकों का कहना है कि धूल से सांस एवं दमा के रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है। लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है। इसलिए ऐसे लोगों को विशेष एहतियात बरतनी चाहिए। अगर आने वाले दिनों में भी ऐसी ही धूल भरी हवा चलती है तो कोशिश करें। कि घर में ही रहें। गुनगुना पानी पीते रहें। अगर बाहर निकल रहे हैं तो मास्क अवश्य लगाएं ।


Published: 19-04-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें