Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कांग्रेस ने निकाली : मोटर साइकिल रैली

अब संगठन में वार्ड व बूथ स्तर कार्य होंगे साथ ही जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम भी पूरी विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से किये जायेंगे ।

मोटर साइकिल रैली मोटर साइकिल रैली
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 04-04-2023


ऋषिकेश में मंगलवार को कांग्रेस पर परवादून के नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल व महिला कांग्रेस की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी के साथ नवनियुक्त ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष नीलम तिवारी का महानगर कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा मोटर साइकिल रैली के माध्यम से कांग्रेस भवन पहुँचकर भव्य स्वागत किया गया।

स्वागत समारोह कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि मुझको संगठन ने महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी है उसके लिए मैं प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा व केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ, मैं इस ज़िम्मेदारी पर खरा उतरकर संगठन के विचारों को आगे बढ़ा कर संगठन को मज़बूती प्रदान करूँगा और आने वाले नगर निकाय चुनावों में व लोक सभा चुनावों में संगठन की मज़बूती के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच जाकर कार्य करूँगा ।

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी व महानगर अध्यक्ष नीलम तिवारी ने कहा कि महिला कांग्रेस को मज़बूती प्रदान करते हुए नए लोगों को जोड़ने का काम करेंगे और संगठन की मज़बूती के लिये कार्य करेंगे ।कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि संगठन ने ज़िलाध्यक्षों के रूप में युवाओं और महानगर में अनुभवी लोगों को ज़िम्मेदारी दी है जिससे संगठन और मज़बूत होगा और अब संगठन में वार्ड व बूथ स्तर कार्य होंगे साथ ही जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम भी पूरी विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से किये जायेंगे । ब्लॉक श्यामपुर अध्यक्ष विजयपाल रावत व ब्लॉक रायवाला अध्यक्ष गोकुल चन्द ने कहा कि तीनों नये लोगों की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और आने वाले चुनावों में हम सब मिलकर कांग्रेस संगठन को मज़बूत कर जीत हासिल करेंगे ।

स्वागत समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष श्यामपुर विजयपाल रावत, गोकुल चन्द, राजपाल खरोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, गजेंद्र विक्रम शाही, हरि सिंह नेगी, विनय सारस्वत, सुधीर राय,राव शाहिद अहमद , पार्षद मनीष शर्मा, शलेंद बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, प्यारे लाल जुगरान, त्रिलोकी नाथ तिवारी, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, विमला रावत, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद जगत सिंह नेगी, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद पुष्पा मिश्रा, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, सिंह राज पोसवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी, छात्रसंघ यू आर अभय वर्मा, अल्का क्षेत्री, अन्नू क्षेत्री, ऋषि सिंघल, युवा नेता जितेन्द्र पाल पाठी, एनएसयूआइ नेता हिमांशु जाटव, मनोज गुसाईं , सावित्री देवी, ऋषि सिंघल, सतीश शर्मा, अशोक शर्मा, प्रदीप चंद्रा, सोनू पांडे, अजय कुमार शर्मा, सुभाष जखमोला, एकांत गोयल, रमेश चौहान, विक्रम भंडारी, मनीष जाटव, सुधाकर, वसीम, अभिषेक राणा, दीपक जैन, प्रदीप जैन, विवेक तिवाड़ी, पंकज गुप्ता, राहुल रावत, हरि राम वर्मा, कमलेश शर्मा, उमा ओब्रॉय, सीमा देवी, गंगा, ललतेश देवी, आदि मौजूद रहे।


Published: 04-04-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें