Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सरकार कर रही है राहुल गांधी की राजनीतिक हत्या : शैलेंद्र सिंह रावत

अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी घोट रहे हैं लोकतंत्र का गला.

शैलेंद्र सिंह रावत शैलेंद्र सिंह रावत
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 01-04-2023




 ...

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त किये जाने व यमकेश्वर विधानसभा में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर यमकेश्वर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे शैलेंद्र रावत तथा जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरवाण ने ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में पत्रकार वार्ता की. पूर्व विधायक प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने मित्र अडानी को बचाने के लिए पीएम लोकतंत्र का गला घोट रहे है । वही उन्होंने बताया कि आपराधिक मानहानि के लिए अधिकतम 2 साल की सजा आज तक किसी को नहीं मिली दूसरी और भाजपा नेताओं के खिलाफ अत्यधिक उदारता से निपटाए जाते हैं. उत्तर प्रदेश के बांदा से भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल को नवंबर में एक ट्रेन रोकने सार्वजनिक सड़कों को अवरुद्ध करने और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के लिए दोषी ठहराया गया था लेकिन उन्हें केवल 1 साल की जेल हुई.

महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, मौलाना आजाद जी को राजद्रोह व जेल के मामले में अंग्रेजों ने सजा दी अंततः कांग्रेस ने अंग्रेजो के खिलाफ जीत हासिल की. अब मोदी सरकार चोरों और घोटाले बाजों का पर्दाफाश करने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साध रही है. उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी एकता फैलाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा में 4000 किलोमीटर पैदल चल सकते हैं तो वह एक समुदाय को निशाना कैसे बना सकते हैं. वही बताया कि कांग्रेस पार्टी महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक असमानता जनता के अन्य मुद्दों को उठाती रहेगी. यह भी बताया कि कांग्रेस इसको लेकर पूरे देश में सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी दलों के और जनता के अधिकारों पर अतिक्रमण कर रही हैं जिसके लिए कांग्रेस जनता के लिए मजबूती के साथ सड़कों पर संघर्ष करेंगी. पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष कोटद्वार विनोद डबराल, नगर अध्यक्ष लक्ष्मणझूला जोंक, आदेश तोमर, प्रदेश सचिव मनोज गुसाई, ब्लॉक अध्यक्ष क्रांति कपरवाण, जिला पंचायत सदस्य द्वारीखाल कुलपुषण अन्य शामिल थे.


Published: 01-04-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें