Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कांग्रेस ने लगाया : पीएम मोदी पर लोकतंत्र का गला घोटने का आरोप

केन्द्र सरकार द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है क्योंकि उन्होंने मोदी से अडानी के बारे में पूछा 7 फरवरी 2023 को राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडानी महाघोटाले पर दो सीधे सवाल पूछे कि क्या अदानी की सेल कंपनियो मैं 20,000 करोड या तीन बिलियन डॉलर हैं? यह पैसा कहां से आया? किसका काला धन है?

पीएम मोदी पर लोकतंत्र का गला घोटने का आरोप
पीएम मोदी पर लोकतंत्र का गला घोटने का आरोप

ऋषिकेश में पूर्व महानगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत व ब्लॉक कांग्रेस श्यामपुर अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है क्योंकि उन्होंने मोदी से अडानी के बारे में पूछा 7 फरवरी 2023 को राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडानी महाघोटाले पर दो सीधे सवाल पूछे कि क्या अदानी की सेल कंपनियो मैं 20,000 करोड या तीन बिलियन डॉलर हैं? यह पैसा कहां से आया? किसका काला धन है? यह किसकी सेल कंपनियां है यह कंपनियां डिफेंस फील्ड में काम कर रही है कोई क्यों नहीं जानता यह किसका पैसा है इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है कोई यह सवाल क्यों नहीं पूछ रहा है कि यह चीनी नागरिक कौन है दूसरा सवाल प्रधानमंत्री मोदी का अडानी से क्या रिश्ता है उन्होंने अदानी के विमान में आराम करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर दिखाएं उन्होंने रक्षा उद्योग के बारे में श्रीलंका में दिए गए बयानों के बारे में बांग्लादेश में दिए गए बयानों के बारे में ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक भारत के चेयरमैन के साथ बैठे नरेंद्र मोदी और अडानी की तस्वीरें जिन्होंने कथित तौर पर 1 बिलियन का ऋण स्वीकृत किया था के बारे में सबूत के साथ दस्तावेज दिए।

अडानी के घोटाले पर संसद में राहुल गांधी के भाषण में ठीक 9 दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू हो गया राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और राहुल गांधी के भाषण लगभग पूरी तरह से संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया आखिर क्यों संसद के बजट सत्र के चल रहे दूसरे भाग में भारत के इतिहास में पहली बार एक सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा सांसद को बाधित कर रही है और इसे काम नहीं करने दे रही है या अडानी को बचाने के लिए एक ध्यान भटकाने की साजिश है जबकि संयुक्त विपक्ष इस पर JPC (संयुक्त संसदीय समिति) चाहता है राहुल गांधी पर भाजपा मंत्रीयो द्वारा हमला किया गया लोकसभा अध्यक्ष महोदय को राहुल ने दो लिखित अनुरोध किए गए कि उनको संसद में जवाब देने दे इसके बाद तीसरी बार अध्यक्ष से मीटिंग भी की पर तीन अनुरोध के बावजूद अध्यक्ष ने संसद में उन्हें बोलने का अवसर देने से इनकार कर दिया इससे साफ पता चलता है कि पीएम मोदी नहीं चाहते हैं कि अडानी के साथ उनके रिश्ते का पर्दाफाश हो।

महानगर संगठन महासचिव दीपक जाटव व युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गौरव कुमार राणा ने कहा कि भाजपा हमेशा ध्यान भटकाने की कवायद करती है क्योंकि राहुल गांधी ने पीएम मोदी से अड़ानी पर सवाल किया था परन्तु ये ध्यान भटकाने के लिये कहते हैं कि राहुल गांधी ने ओबीसी को निशाना बनाया जबकि ये अड़ानी पर मोदी द्वारा जवाब ना देना पड़े ।यह एक बोगस हथकंडा है, जो व्यक्ति लोगों के बीच के जाकर देश की अंखडता और एकता के लिये लिए भारत जोड़ो यात्रा में 4000 किलोमीटर पैदल चल सकता है वह कैसे एक समुदाय को निशाना बना सकता है तीसरा सूरत गुजरात में एक निचली अदालत के फैसले के 24 घंटे के भीतर भाजपा ने राहुल गांधी को लोकसभा में उनकी सदस्यता को रद्द करने के लिए बिजली की गति से काम किया भले ही अदालत ने उन्हें उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया था भाजपा राहुल गांधी से इतना डरती क्यों है।

आपराधिक मानहानि के लिए अधिकतम 2 साल की सजा आज तक किसी को नहीं मिली दूसरी और भाजपा नेताओं के खिलाफ अत्यधिक उदारता से निपटाए जाते हैं उत्तर प्रदेश के बांदा से भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल को नवंबर में एक ट्रेन रोकने सार्वजनिक सड़कों को अवरुद्ध करने और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के लिए दोषी ठहराया गया था लेकिन उन्हें केवल 1 साल की जेल हुई।
महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, मौलाना आजाद जी को राजद्रोह व जेल के मामले में अंग्रेजों ने सजा दी अंततः कांग्रेस ने अंग्रेजो के खिलाफ जीत हासिल की अब मोदी सरकार चोरों और घोटाले बाजों का पर्दाफाश करने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साध रही है कांग्रेसी लड़ेगी और फिर जीतेगी।


Published: 31-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल