ऋषिकेश में वादी आर्यन लूथरा s/o श्री अनिल कुमार लूथरा निवासी, 392/2 , गली न0:6 , गणेश विहार, गंगा नगर ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋर्षिकेश मे एक तहरीर दी गयी कि प्रार्थी तथा प्रार्थी का परिवार दिनांक 14/3/23 को सायं करीब 07:00 बजे, सहारनपुर सत्संग भवन गए थे। दिनांक 17/3/23 को शाम करीब 07: 30 बजे अपने घर वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अंदर रखे नकदी तथा चांदी सोने के जेवरात चोरी हो गए हैं।
पुलिस टीम द्वारा कल शाम मुखबीर की सूचना पर एक व्यक्ति को रेलवे अंडर पास के पास से पकड़कर चेक किया तो उसके पास से उपरोक्त मुक़दमे से सम्बन्धित चोरी का शत् प्रतिशत् माल बरामद हुआ। बरामद माल क बारे मे उसके द्वारा बताया गया की कुछ दिन पहले मैने ये माल एक बंद घर से रात मे चोरी किया है।
अभियुक्त की पहचान नासिर पुत्र स्वर्गीय कमरुद्दीन निवासी ग्राम शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उम्र 36 वर्ष में रूप में हुई है। अभियुक्त ने पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै जनपद सहारनपुर कै बेहट का रहनै वाला हूं। मे नशा करने का आदी हूं, जिस कारण मेरे ऊपर कर्जा भी बहुत हो गया है। इसलिए मे चोरी कर के अपने नशे की लत को पुरा करता हूं। मेरे द्वारा सहारनपुर ओर देहरादून मे बहुत चोरिया की है, जिसमें मै जेल भी गया हूं।
इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाली ऋषिकेश के0आर0 पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, उ0नि0 बिनेश कुमार, का0 सचिन सैनी, का0 सन्दीप छाबड़ी, का0 कुलदीप, कां0 अमित कुमार
पुलिस टीम एस0ओ0जी0 ग्रामीण में उ0नि0 दीपक धारीवाल, प्रभारी एसओजी ग्रामीण ,हे0का0 कमल जोशी, एसओजी ग्रामीण ,का0 1185 नवनीत सिंह नेगी, एसओजी ग्रामीण , का0 1720 सोनी कुमार, एसओजी ग्रामीण ,का0 823 मनोज कुमार, एसओजी ग्रामीण ,म0का0 जमुना, एसओजी ग्रामीण
थाना रायवाला से उप निरीक्षक नीरज त्यागी शामिल थे ।