Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गंगा में नहाते समय : हरियाणा का युवक डूबा

गोवा बीच पर तीन लड़के नहा रहे थे जिनमें से दो लड़के गंगा नदी में डूब गए थे जिनमें से एक लड़के नितिन त्यागी को बचा लिया गया है ।

हरियाणा का युवक डूबा हरियाणा का युवक डूबा
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 25-03-2023


ऋषिकेश में शनिवार को करीब 12:45 बजे थाना लक्ष्मण झूला पर सूचना प्राप्त हुई कि गोवा बीच पर तीन लड़के नहा रहे थे जिनमें से दो लड़के गंगा नदी में डूब गए थे जिनमें से एक लड़के नितिन त्यागी को बचा लिया गया है । एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि एक लड़का हिमांशु छाबड़ा पुत्र महेश छाबड़ा हाउस नंबर 63/28 निवासी आशीर्वाद मैरिज लॉन के पास ज्योति पार्क गुड़गांव हरियाणा उम्र 28 वर्ष नदी में डूब गया है. एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम एवम जल पुलिस द्वारा सर्चिंग की जा रही है।

साथ में मौजूद लोग
1. नितिन त्यागी पुत्र योगेश कुमार निवासी सेक्टर 2 मकान नंबर 26 80 बल्लभगढ़ फरीदाबाद जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 28 वर्ष
2. कार्तिक पुत्र एसके गुप्ता निवासी 962 सेक्टर 46 गुड़गांव हरियाणा उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई ।


Published: 25-03-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें