Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

होली पर नीर झरने का लुत्फ़ नहीं उठा पाएंगे पर्यटक : सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने लगाई एक दिन की रोक

होली के पर्व पर इस बार पर्यटक तपोवन ब्रह्मपुरी स्थित प्राकृतिक नीर झरने में मौजमस्ती नहीं कर सकेंगे।

सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने लगाई एक दिन की रोक सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने लगाई एक दिन की रोक
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 06-03-2023


ऋषिकेश में सोमवार को सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए आने वाले होली के पर्व पर इस बार पर्यटक तपोवन ब्रह्मपुरी स्थित प्राकृतिक नीर झरने में मौजमस्ती नहीं कर सकेंगे। वन विभाग ने सुरक्षा के दृष्टिगत होली में झरने पर पर्यटकों के प्रवेश पर होली के दिन रोक लगाई है। बतादें कि इससे पहले पुलिस प्रशासन होली में राफ्टिंग को प्रतिबंधित कर चुका है।

8 मार्च को होली में नीर झरने पर पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। शिवपुरी रेंज अधिकारी ने इस बाबत एक पत्र भी झरने और आसपास के पर्यटक गतिविधियां संचालित करने वाली ईको विकास समिति को भी दिया है। शिवपुरी रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली के मुताबिक नीर झरने पर पर्यटकों की आमद लगातार बनी रहती है। होली के दिन भी नीर झरने में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं, जो यहां मौज मस्ती करते हैं। पिछली होली में एक दो घटनाओं को देखते हुए इस बार पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया है। कार्रवाई विभाग के आलाधिकारियों के निर्देश पर की गई है। आपको बता दे की नीर झरने में प्रवेश से लेकर अन्य गतिविधियों का जिम्मा संभाल रही नीरगढ़ ईको विकास समिति को पत्र के माध्यम से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।


Published: 06-03-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें