अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह
आज बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान मुट्ठीगंज में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह आत्मनिर्भर भारत योजना के तत्वाधान प्रयागराज जिले से चयनित 6 ब्लॉक से स्वयं सहायता समूहों की 28 महिला प्रशिक्षु और एक ग्राम पंचायत एक बीसी सखी की 10 महिला प्रशिक्षुओं के साथ मनाया गया। प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री एवं वात्सल्य हॉस्पिटल की निदेशक डॉ कीर्तिका अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि डॉ विभा मिश्रा भूतपूर्व निदेशक एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार रहे।
इस अवसर पर संस्थान से पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर सफलतापूर्वक अपना उद्यम स्थापित करने वाली 5 महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक आशुतोष श्रीवास्तव ने प्रशिक्षणार्थियों को नारी शक्ति के विभिन्न आयामों और महिलाओं के लिए बैंक द्वारा स्वरोजगार एवं स्वावलंबन के लिए दिए जाने वाले समस्त ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कीर्तिका अग्रवाल ने महिलाओं को समाज में अपनी अलग पहचान बनाने का मंत्र दिया। विभा मिश्रा ने सभी महिलाओं से अपने ब्लॉक की अन्य महिलाओं को भी स्वयं सहायता समूह में जोड़ने की बात की तथा शिक्षा एवं स्वरोजगार के महत्व के बारे में बताया।
अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को वित्तीय साक्षरता टूलकिट तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव, प्रशिक्षक पवन श्रीवास्तव, टीके चक्रवर्ती, रीना कुशवाहा, ओमप्रकाश, अंतिम शुक्ला, आईटी द्विवेदी, रमेश चंद्र सरोज आदि उपस्थित रहे।