Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

होली पर बंद रहेगी : ऋषिकेश में राफ्टिंग

मुनी की रेती थानाध्यक्ष ने ली राफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक

ऋषिकेश में राफ्टिंग
ऋषिकेश में राफ्टिंग

ऋषिकेश के थाना मुनि की रेती थानाध्यक्ष रितेश शाह ने शुक्रवार को राफ्टिंग एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक लेते हुए कहा कि होली पर्व शांतिपूर्वक ढंग से मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने इस वर्ष होली के दिन गंगा में राफ्टिंग बंद करने का निर्णय लिया है। थाना मुनि की रेती में हुई बैठक में थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि होली के दिन हुड़दंग, नशे की घटनाएं व पानी की दुर्घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर राफ्टिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई जिसमे उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में होली के त्यौहार, वर्तमान में पर्यटन सीजन, बाहर से आने वाली पर्यटकों की भारी भीड़ और होटलों की शत-प्रतिशत बुकिंग को देखते हुए होली का त्यौहार सकुशल संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती है।

जिसे देखते हुए राफ्टिंग से संबंधित गतिविधियों को आठ मार्च यानी होली के रोज बंद रखे जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। इस पर राफ्टिंग व्यवसायियों ने पुलिस को सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन देते हुए होली के दिन गंगा में राफ्टिंग बंद करने का फैसला लिया। राफ्टिंग कारोबारियों और पुलिस प्रशासन के बीच बनी सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान सर्वसम्मति से उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर को पत्र भी भेज दिया गया है।

इस दौरान बैठक में जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी केएस नेगी, राफ्टिंग कंपनियों के प्रतिनिधि अरविंद भारद्वाज, हुकुम सिंह, प्रदीप कपरवान, सुमित पाल कमल शर्मा, मनीष भंडारी, योगेश बहुगुणा, अनुभव पायल, सुबोध रावत, विकास भंडारी, दीपक पुंडीर आदि मौजूद रहे।


Published: 03-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल