Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्थानीय ठेकेदारों का भी ख्याल रखे सरकार : गौहरी माफी में बैठक

जिससे कि छोटे ठेकेदारों को काम मिल सके

गौहरी माफी में बैठक गौहरी माफी में बैठक
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश , 28-02-2023


मंगलवार को स्थानीय ठेकेदारों ने रायवाला स्थित एक होटल पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह जानकारी दी है की स्थानीय ठेकेदारों का भी सरकार एवं विभाग ख्याल रखे । देहरादून के अंतर्गत ग्राम गौहरी माफी के स्थानीय ठेकेदारों के द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने अपने मांगों को रखा। आपको बता दे कि ठेकेदारों का कहना है कि बड़े ठेकेदारों के साथ-साथ छोटे स्थानीय ठेकेदारों का भी ख्याल रखा जाए। इसी के साथ ही सिंचाई विभाग के किए गए कार्य को लेकर भी उन्होंने प्रशंसा की और कहा विभाग के द्वारा जो कार्य किया गया है, वह पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण है क्योंकि पिछली बरसात में नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था, लेकिन सिंचाई विभाग के द्वारा किए गए कार्य जो बांध व दीवार बनाई गई थी, वह नदी के किनारे उसकी वजह से बाढ़ का खतरा काफी हद तक कम हुआ है। इसलिए काबिले तारीफ है।

स्थानीय ठेकेदारों के द्वारा कहा गया कि विभाग के द्वारा जो भी बजट आवंटित किया जाता है उसमे बड़े ठेकेदारों के साथ छोटे ठेकेदारों का भी ख्याल रखा जाए व जिससे कि छोटे ठेकेदारों को काम मिल सके। इस दौरान पत्रकार वार्ता में भगवती प्रसाद सेमवाल, अनिल शर्मा, कुशल सिंह राणा, जगवीर सिंह नेगी, देवानंद बडोनी सहित अन्य ठेकेदार शामिल थे ।


Published: 28-02-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें