Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गांधी शिल्‍प बाजार : देशभर के हस्तशिल्प कला से रूबरू हो रहे कुरुक्षेत्रवासी

महाबीर गुड्डू ने की शिल्प मेले में शिरकत, कलाकारों की कला को सराहा।

देशभर के हस्तशिल्प कला से रूबरू हो रहे कुरुक्षेत्रवासी
देशभर के हस्तशिल्प कला से रूबरू हो रहे कुरुक्षेत्रवासी

हरियाणा कला परिषद के प्रांगण में आयोजित दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार में तीसरे दिन भी पर्यटक शिल्पकारों से सामान खरीदने भारी संख्या में पहुंचे। सैलानी जहां खान-पान की दुकानों पर पहुंच रहे थे तो वहीं घर की शोभा बढ़ाने के लिये कला कीर्ति भवन में लगे शिल्प मेले में पहुंचकर जमकर खरीदारी कर रहे थे। हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक तथा राष्ट्रपति के कर-कमलों से संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लोक कलाकार महाबीर गुड्डू ने भी मेले में शिरकत की।

हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन, कार्यालय प्रभारी धर्मपाल गुगलानी, मीडिया प्रभारी तथा शिल्प मेले के नोडल अधिकारी विकास शर्मा, शिवकुमार किरमच, मेले के आयोजक कुंदन सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंटकर महाबीर गुड्डू को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड मिलने पर बधाई दी। हस्तशिल्प विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार तथा महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र सुडियाकुंआ गोरखपुर के सहयोग से हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित शिल्प बाजार में महाबीर गुड्डू ने देश भर से आए हुए शिल्पकारों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं मधुबनी पेंटिग और आसाम के केन बेम्बो से बने शिल्पों की भरपूर प्रशंसा की।

महाबीर गुड्डू ने राजेश जांगड़ा व उनके विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कला प्रदर्शनी की भी भरपूर सराहना की। कला प्रदर्शनी में विभिन्न माध्यमों जैसे लकड़ी, पेपरमैशी, वेस्ट मैटीरियल आदि से बने चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। जो मेले को एक अलग ही स्वरुप दे रही है। आमजनमानस पहले दिन से ही इस कला शैली को घण्टो निहार कर जा रहे हैं। इतना ही नहीं विद्यार्थी वर्ग भी अपने अभिभावकों के साथ इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में जानकारी भी बटोर रहे हैं। महाबीर गुड्डू ने मेले के दौरान सम्बोंधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में हस्तशिल्पियों की भूमिका अन्य वर्गों से कम नहीं है। भारतीय हुनर की पहचान पूरे विश्व में विख्यात है। बिहार की मधुबनी पेंटिंग पूरे देश की पसंद है। अंग प्रदेश की मंजूषा कला घरों के ड्राईग रूम व रेलवे स्टेशनों से लेकर होटलों की दीवारों की शोभा बढ़ा रहे हैं। इस तरह के मेले के आयोजन से हस्तशिल्पियों का मनोबल बढ़ता है और हस्तशिल्प वस्तुओं के चाहने वाले अपनी मनपसंद वस्तुओं को खरीद पाते हैं।
राजस्थानी कलाकारों के संग थिरके पर्यटक।

26 फरवरी से शुरु हुए शिल्प मेले में शाम को एक अलग ही छटा देखने को मिलती है। जहां एक ओर खरीददार अपनी मनपसंद वस्तुओं को खरीद रहे हैं, वहीं कला परिषद के परिसर में लगे झूलों पर भी बच्चे भरपूर आनंद ले रहे है। इसके अलावा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की ओर से कच्ची घोड़ी के कलाकार भी दर्शकों को अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर देते हैं, वहीं बहरुपिये कलाकार भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए पर्यटकों का खूब मनोरंजन कर रहे है। इसके अलावा स्टिक वाक्कर भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

पंजाबी कार्यक्रम से नाट्य रंग उत्सव का शुभारम्भ आज, सांसद नायब सैनी करेंगे उद्घाटन। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त सहयोग से 1 मार्च से 6 मार्च तक आयोजित होने वाले नाट्य रंग उत्सव का आज पंजाबी कार्यक्रम से आगाज किया जाएगा जिसमें उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के सौजन्य से मोहित कुमार एवं दल द्वारा पंजाबी भंगड़ा, गिद्दा, जिंदुआ, मलवई गिद्दा आदि की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस मौके पर सांसद नायब सैनी मुख्यअतिथि के रुप में उत्सव का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम का समय सायं 6.30 बजे रहेगा।


Published: 28-02-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल