Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उत्तराखंड में बेतहाशा बढ़े सर्किल रेट : रियायत की गुहार

महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा तहसील में उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को बेतहाशा बढ़े हुए सर्किल रेट को वापस लेने के लिए ज्ञापन भेजा गया और कांग्रेसजनो द्वारा तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया गया ।

रियायत की गुहार
रियायत की गुहार

महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा तहसील में उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को बेतहाशा बढ़े हुए सर्किल रेट को वापस लेने के लिए ज्ञापन भेजा गया और कांग्रेसजनो द्वारा तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया गया । महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं महानगर उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा ऋषिकेश तहसील क्षेत्र एवं संपूर्ण उत्तराखंड में सर्किल रेट में बेतहाशा वृद्धि करना आम व्यक्ति के हित में नहीं है, आज जहां आधा उत्तराखंड भू–धसाव, के कारण खासकर पहाड़ी क्षेत्र परेशान है, वही लोगो के पास बेरोजगार नही है लेकिन जब कोई भी आम व्यक्ति भूमि/संपत्ति खरीदने की सोचता है तो वह पाई पाई को जोड़कर खरीदता है लेकिन आज राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड व ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में सर्किल रेट की दरों में लगभग 35% से लेकर 90% तक की भारी वृद्धि की गई है, जोकि हर उत्तराखंडी के साथ धोखा है । 

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री विमला रावत व पार्षद राधा रमोला ने कहा कि सरकार को ज्यादा सर्किल रेट नहीं बढ़ाना चाहिए था, सरकार इन अत्यधिक बढ़े हुए सर्किल रेट के आदेेश निरस्त कर और पुराने सर्किल रेट पुनः लागू कर जनता के साथ न्याय करे । नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा व व्यापार संघ के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि सरकार आम जनता के साथ सर्किल रेट बढ़ाकर आर्थिक बोझ बढ़ाने का काम कर रही है जोकि पूर्णत: गलत है अगर इस निर्णय को सरकार शीग्र वापस नहीं लेती तो आगे इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

इस मौके पर संगठन महासचिव दीपक प्रताप जाटव, पूर्व महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, अरविंद जैन, ललित मोहन मिश्र, पार्षद भगवान सिंह पवार, जगत नेगी, राधा रमोला, श्रीमती पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, कमलेश शर्मा, मनोज गुसाईं, विजयपाल रावत, प्यारेलाल जुगरान, विवेक तिवारी, प्रदीप जैन, किशोर गौड़, सनी प्रजापति, विमला रावत, बैशाख पयाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मधु मिश्रा, बृज बहुगुणा, गौरव राणा, ऋषि सिंगल, शेर सिंह रावत, एडवोकेट शैलेंदर सेमवाल, विकास खुराना, सहदेव राठौर, मिनाल हाशिम, वीर बहादुर राजभर, कपिल शर्मा, इमरान सैफी, उमा ओबरॉय, परमेश्वर राजभर, चंद्रकांता जोशी, सावित्री देवी, विजेंद्र पासवान, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, राकेश देशवाल, सुरेंद्र नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी, ओम प्रकाश, शिवदयाल रतूड़ी, राजेंद्र कलूडा, रमेश चौहान देवेंद्र,आदि मौजूद थे ।


Published: 20-02-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल