आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ओर कदम बढाते हुए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने, केवीआईसी द्वारा कार्यान्वित, भारत सरकार की एक रोजगारोन्मुख प्रमुख योजना “प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम” (PMEGP) के तहत देश के विभिन्न जोन में, नये स्वीकृत 3802 प्रोजेक्ट के लाभार्थियों को 332.03 करोड़ ऋण के परिपेक्ष्य में रू. 111.90 करोड़ की मार्जिन मनी सब्सिडी का वितरण किया, जिससे 11,000 से भी अधिक लोगों को नये रोजगार उपलब्ध होंगे, जिसमें कि सेंट्रल जोन के अन्तर्गत 1167 लाभार्थियों को रू. 34.20 करोड़ मार्जिन मनी सब्सिडी शामिल है I
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री मनोज कुमार ने कहा कि केवीआईसी PMEGP योजना के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से, बहुत ही कम लागत पर, दूरदराज के क्षेत्रों में कारीगरों, महिलाओं उनके द्वार पर रोजगार के साधन पैदा कर सामाजिक रूप से भी सुरक्षा प्रदान कर रहा है। PMEGP योजना के माध्यम से अभी तक लगभग 8 लाख से अधिक प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए, जिनको कि करीब 21000 करोड़ से भी अधिक मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में वितरित की गई तथा इन PMEGP इकाइयों के माध्यम से लगभग 68 लाख से ज़्यादा लोगों को देश भर में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए I
केवीआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने PMEGP योजना के अन्तर्गत उद्यम स्थापित करने वाले लाभार्थियों की सफलता की कामना की तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन, कि देश का युवा "नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने वाला बने” इसे आत्मसात करने की ओर प्रेरित किया, जिससे वे एक समृद्ध, मजबूत, आत्मनिर्भर और खुशहाल राष्ट्र बनाने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें I महात्मा गांधी जी का मानना था कि "खादी का काम ही ऐसा कार्यक्रम है जो गाँव के आर्थिक उत्थान का साधन होने के साथ-साथ भारत की आर्थिक स्वतंत्रता का भी प्रतीक है I” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खादी और ग्रामोद्योग के माध्यम से देश के ग्रामीण आँचल में रहने वाले नागरिकों को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढना चाहिए I “खादी, एक विरासत, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। यह एक विचारधारा और राष्ट्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक बना हुआ है I
उन्होंने आगे बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्पित इरादों ने इस विभाग में नई जान फूंकने का काम किया, उनके निरंतर प्रयासों एवं खादी सेक्टर के कामगारों के अथक परिश्रम से खादी-ग्रामोद्योग नीत नई ऊँचाइयों को छूने लगा और उसका परिणाम यह हुआ कि गत वित्तीय वर्ष में खादी ग्रामोद्योग की बिक्री का टर्नओवर 1,15,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया I भारत सरकार ने खादी-ग्रामोद्योग कार्यक्रम को बढ़ावा देने के दृष्टिगत, विनिर्माण क्षेत्र के अन्तर्गत परियोजना की अधिकतम लागत को भी 25 लाख रूपये से बढ़ाकर 50 लाख रूपये, तथा सेवा क्षेत्र में 10 लाख रूपये से बढ़ाकर 20 लाख रूपये कर दिया गया है, जिससे कि PMEGP योजना के तहत उद्यमों को बढ़ावा मिले I
कार्यक्रम के दौरान, श्री मनोज कुमार ने क्षेत्र में चल रही खादी और ग्रामोद्योगी गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए खादी और ग्रामोद्योगी कारीगरों, संस्था प्रतिनिधियों एवं उद्यमियों के साथ परिचर्चा के लिए “खादी संवाद” आयोजित किया, जिसमें प्रमुख खादी संस्थाओं ने भाग लेकर खादी कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए अपने भविष्य की रूपरेखा पर विचार-विमर्श कियाI
इस अवसर पर KVIC के उच्च अधिकारीगण, खादी फेडरेशन एवं प्रमुख खादी संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे I