Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

यूपीपीसीएस के साक्षात्कार की तैयारी : कराएगा समाज कल्याण

17 फरवरी, 2023 से शुरू होंगे मॉक इंटरव्यू, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग संस्थान से मुख्य परीक्षा में सफल हुए 30 अभ्यर्थी

कराएगा समाज कल्याण
कराएगा समाज कल्याण

असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्व. प्र.), समाज कल्याण उ0प्र0 ने बताया है कि “समाज कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2022 के साक्षात्कार की तैयारी हेतु निःशुल्क मॉक इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन के साथ जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा।“  

उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ मुख्य परीक्षा 2022 में समाज कल्याण विभाग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु संचालित निःशुल्क कोचिंग केंद्रों में से लखनऊ में संचालित छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन से 8, आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण (बालिका) केंद्र,अलीगंज से 10 एवं राजकीय आईएएस पीसीएस कोचिंग केंद्र, हापुड़ से 12 अभ्यर्थियों सहित कुल 30 अभ्यर्थियों द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीपीसीएस 2022 में साक्षात्कार दिया जाएगा।

विभाग द्वारा मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हेतु वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का पैनल गठित कर लिया गया है, जिनके द्वारा साक्षात्कार हेतु आवश्यक मार्गदर्शन एवं जिज्ञासाओं का समाधान करने के साथ ही मॉक इंटरव्यू कर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु तैयार किया जाएगा। भागीदारी भवन, गोमती नगर में संचालित प्रशिक्षण केंद्र में साक्षात्कार हेतु प्रशिक्षण का आयोजन 17 फरवरी से प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें मुख्य परीक्षा में सफल कोई भी अभ्यर्थी निःशुल्क लाभ प्राप्त कर सकता है। विगत यूपीपीसीएस 2021 में विभाग द्वारा संचालित कोचिंग केंद्रों एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों में से एसडीएम, डिप्टी एसपी सहित कुल 43 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की थी।


Published: 15-02-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल